
वर्धा. वडनेर थाना क्षेत्र के पोहना परिसर में नेशनल हाईवे पर पिस्तौल का धाक दिखाकर 4.52 करोड़ की लूट की गई थी. प्रकरण में कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने सभी 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से कार व कैश सहित कुल 3 करोड़ 46 लाख 50 हजार का माल जब्त किया गया. सभी लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए 20 पहले ही षड्यंत्र रचा था. उन्होंने नागपुर-हैदराबाद हाईवे का निरीक्षण करके वारदात को कहां अंजाम देना हैं, यह नियोजन भी किया था. उक्त कैश किसकी हैं, किस काम से जा रही थी, इस बारे में अधिक जांच चल रही है.
15 टीमों में थे 100 अधिकारी और कर्मी
पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने घटना के बाद तुरंत 15 टीमें तैनात की़ इसमें पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सहित 100 लोगों को शामिल किया. अन्य जिलों को सूचना जारी करते हुए सर्वत्र नाकाबंदी लगा दी़ सीसीटीवी व जानकारी के आधार पर कुछ टीमें नागपुर पहुंची. जहां स्थानीय पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी ब्रिजपालसिंग ठाकुर को अरेस्ट किया गया. शुक्रवार की सुबह तक खोजबिन करते हुए नागपुर के विविध हिस्सों से आदिश शेख, दिनेश वासनिक, ईशु स्वामी, रणजीत वाघमारे को पकड़ा गया. उनसे कार क्रमांक एमएच 31 इक्यू 0909 जब्त की गई. सभी का 13 सितंबर तक पीसीआर प्राप्त हुआ है. वहीं छटा फरार आरोपी राजा बुंदेला को शुक्रवार की दोपहर नागपुर से अरेस्ट किया गया. प्रकरण में और कुछ रिकवरी चल रही है.
जांच टीम को 50 हजार का रिवार्ड
प्रकरण की जांच में नागपुर शहर पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार, आयजी जेरिंग दोरजे, अमरावती के आयजी जयंत नाईकनवरे सहित नागपुर के अन्य वरिष्ठों का मार्गदर्शन मिला़ कार्रवाई को एसपी नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, डीवायएसी रोशन पंडित, एलसीबी पीआय संजय गायकवाड, एपीआय संदीप कापडे, संतोष दरेकर, दीपक वानखेड़े, संदीप गाडे, संजय मिश्रा, पीएसआय अमोल लगड, टीम के हमीद शेख, संतोष दरगुडे, गजानन लामसे, चंद्रकांत बुरंगे, सचिन इंगोले, साइबर सेल के दिनेश बोथकर, नीलेश कट्टोजवार, विशाल मडावी, अंकित जिभे ने अंजाम दिया़ कार्रवाई के बाद एसपी हसन ने जांच टीम को 50 हजार का रिवॉर्ड घोषित किया. आगे की जांच वडनेर के थानेदार संजय मिश्रा कर रहे है.