arrested
File Photo

    Loading

    वर्धा. वर्धा व देवली पुलिस ने सार्वजनिक ठिकानों पर हथियारों का डर दिखाकर दहशत फैला रहे 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया. न्यायालय परिसर में चाकू लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने रोक लिया़ पूछताछ करने पर वह टालमटोल जवाब देने लगा़ पश्चात उसने भागने की कोशिश की़ परंतु पुलिस ने उसे दबोच लिया़ तलाशी लेने पर उससे एक चाकू बरामद हुआ.

    आरोपी आनंदनगर निवासी प्रज्ज्वल दिनेश पाझारे (21) बताया गया़ दूसरी कार्रवाई इतवारा बाजार परिसर में की गई़ जहां मिथुन भागवत उईके (28) यह लोगों में दहशत फैला रहा था़ तुरंत शहर थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लेकर चाकू जब्त किया गया़ दोनों युवकों के खिलाफ शहर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.

    इसके अलावा देवली पुलिस ने 22 मार्च की देर रात्रि लोगों में दहशत निर्माण करने वाले 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की़ यह चारों चना टाकली परिसर में हुड़दंग मचा रहे थे़ उनके हाथ में चाकू, रॉड व सरिया भी था़ देवली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चारों को हिरासत में लेकर सभी हथियार जब्त किये.

    आरोपियों में वायगांव निपानी निवासी पंकज उर्फ पंकेज सुधाकर मसराम, मंगेश सुनील मसराम, वाठोड़ा निवासी दिलीप देवीदास किन्नाके व आकाश वासुदेव ससाने का समावेश है़ उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.