ARREST
File Photo

    वर्धा. आर्वी व सेवाग्राम पुलिस ने सट्टापट्टी व जुआ अड्डे पर छापा मारते हुए करिब 6 लोगों को हिरासत में ले लिया़ उनसे नकद व सामग्री जब्त की गई़ आर्वी पुलिस ने मारोती वार्ड निवासी शरद महादेव पवार (26) को हिरासत में लेकर उससे 340 रुपए का माल जब्त किया.

    पंचवटी निवासी रामचंद्र सदाशिव पोटे (55) से 450 रुपये, महाराणा प्रताप वार्ड निवासी वासुदेव मोटघरे (40) से 470 रुपये, चौथी कार्रवाई में आंबेडकर वार्ड निवासी शेख आरिफ शेख नबी (48) व प्रशांत उर्फ लल्ला महाजन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे एक मोबाइल, एक ब्ल्यूटूथ, सट्टापट्टी के कागज, पेन व नकद सहित कुल 3,960 रुपयों का माल जब्त कर लिया.

    वहीं सेवाग्राम पुलिस ने सट्टापट्टी चला रहे एलआयसी कालोनी निवासी चंद्रशेखर बापूराव थूल(49)को हिरासत में लेकर उससे नकद 14,160 रुपयों का माल जब्त कर लिया़ सभी सटोरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.