Maharashtra Woman duped of over Rs 10 lakh through online fraud
FIle Pic

    Loading

    वर्धा. 66 कर्जधारकों से वसूली गई राशि फाइनांस कंपनी में न भरते हुए इसका गबन कर लिया. इस प्रकरण में पुलगांव पुलिस ने कंपनी के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़ जानकारी के अनुसार यवतमाल जिले के पांढरकवड़ा निवासी आशुतोष वसंत मडावी यह भारत फायनांसियल क्लूजन लि. कंपनी में तीन वर्षों से बतौर मैनेजर कार्यरत था.

    अपने कार्यकाल में उसने 9 सितंबर 2021 से 6 जून 2022 के दौरान कंपनी की पुलगांव शाखा के अंतर्गत करिब 66 कर्जधारकों से 5 लाख 86 हजार 290 रुपयों की वसूली की थी़ परंतु उक्त राशि मडावी ने भारत फाइनांस कंपनी में न भरते हुए अपने निजी स्वार्थ के लिये उपयोग में लायी़ संबंधित कंपनी द्वारा कुछ कर्जधारकों को हफ्ते चुकाने के संबंध में नोटिस प्राप्त होने से वे कंपनी की शाखा में पहुंचे़ जहां जांच पड़ताल करने पर उक्त राशि कंपनी को प्राप्त न होने की बात सामने आयी.

    जांच करने के बाद सामने आई हेराफेरी 

    कंपनी के नागपुर के वरिष्ठ अधिकारी ने जांच करने पर उपरोक्त हेराफेरी की बात सामने आयी़  इस बारे में कुछ शिकायतें भी कंपनी को प्राप्त हुई़  प्रकण में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रविंद्र मसराम की ओर से अमरावती के यूनिट मैनेजर सर्वेश शिवहरी कोंडे ने पुलगांव थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत की़  जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी आशुतोष मडावी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.