Two road accidents, 11 killed, many injured in northwest Pakistan
File Photo

    Loading

    वर्धा. विविध पुलिस थाना क्षेत्र में घटे हादसों में 8 लोग घायल हुए़ जानकारी के अनुसार देवली निवासी अजय विठ्ठल धोगडे (42) अपनी दुपहिया क्रं.एमएच 32 एएल 7742 से पेट्रोल भरने के लिये जा रहे थे़ कापसे पम्प समीप पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी़ इसमें अजय धोगडे गंभीर रूप से घायल हुए़ प्रकरण में देवली पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया़  दूसरा हादसा आर्वी थाना क्षेत्र में घटा़  वर्धा के झाड़े लेआउट निवासी रवींद्र देवीदास राठोड़ (43) बतौर केंद्रप्रमुख कार्यरत है़ं  वे अपनी कार क्रमांक एमएच 32 एएच 6818 से चिस्तुर स्कूल में जा रहे थे़  उनके साथ सहकर्मी निवृत्ति पोटे व वासुदेव डायगव्हाणे थे.

    बेढोणा के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में विरुध्द दिशा से आ रही कार क्रमांक एमएच 36 एजी 3037 ने उनकी कार को टक्कर मार दी़  इसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर राठोड़ सहित अन्य लोग घायल हुए़ तीसरा हादसा वडनेर थाना क्षेत्र में घटा़ यवतमाल जिले के खैरी निवासी साईनाथ गोविंद निखाडे यह हैद्राबाद-नागपुर नेशनल हाइवे क्रं.44 पार कर रहा था़ उसी समय मार्ग से गुजर रहे कन्टेनर क्रमांक एमपी 13 एच 1405 ने उन्हें टक्कर मार दी़  इसमें साईंनाथ निखाडे गंभीर रूप से घायल हुआ़ प्रकरण में वडनेर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी. 

    दुपहिया को मालवाहक की टक्कर

    चौथा हादसा वर्धा-देवली मार्ग पर टनल के पास घटा़ आकोली निवासी अशोक शिडाम अपनी पत्नी शशिकला के साथ दुपहिया क्रं. एमएच 31 सीडी 5106 से गांव की ओर जा रहे थे़  टनल के पास तेज रफ्तार मालवाहक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी़ इसमें नीचे गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हुए़ प्रकरण में देवली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. 

    2 दुपहिया टकराई, महिला घायल

    दो दुपहिया टकराने से महिला गंभीर रुप से घायल हुई़ हादसा वर्धा के लक्ष्मीनगर में घटा़ यवतमाल जिले के निधा निवासी सिमा मैश्राम (46) वर्धा अपने भाई के यहां आयी थी़  यहां से भाई की दुपहिया पर सेवाग्राम अस्पताल में जा रही थी़  लक्ष्मीनगर चौराहे पर तेज रफ्तार दुपहिया ने उनकी दुपहिया को टक्कर मार दी़ इसमें सीमा मेश्राम घायल हुई़ उसे शीघ्र अस्पताल में दाखिल करवाया गया.