cotton purchage center
File Photo

  • किसान नेता जावंधिया ने दी जानकारी

Loading

वर्धा. वैश्विक बाजार में बढ़ती मांग व रुपये का अवमूल्यन होने के कारण कपास उत्पादक किसानों की बल्ले बल्ले होनेवाली है. नये सीजन में कपास के दामों में तेजी के संकेत मिले हैं. किसान नेता विजय जावंधिया के अनुसार कपास के दाम इस बार 7 हजार रूपये प्रति क्विंटल तक पहुंचने की संभावना है.

10 वर्ष के बाद कपास में तेजी देखने को मिल सकती है. जावंधिया ने बताया कि 1994 में 1 पाउंड रुई का दाम 1 डॉलर 10 सेंट प्रति पाउंड था. जबकि 2011 को यह रिकॉर्ड 2 डॉलर 14 सेंट प्रति पाउंड तक पहुंचा था. 1995 के बाद वैश्विक बाजार में कपास का दामों में मंदी थी, जिससे रेट 40 सेंट प्रति पाउंड तक नीचे आया था़  इसलिए 1997 से 2003 तक भारत में 110 लाख कपास गांठियों की आयात हुई थी़  इसके बाद यह दाम 2019 तक 70 सेंट से 1 डॉलर प्रति पाउंड के बीच रहे है.

जावंधिया ने बताया कि वर्तमान में अमेरिका में कपास के दाम 1 डॉलर 13 सेंट से 1 डॉलर 15 सेंट प्रति पाउंड रुई तक है. आज डालर का रेट भारतीय मुद्रा में 74   रु़ है. 2020-2021 के मौसम में यही मूल्य 80 सेंट से 1 डॉलर प्रति पाउंड थे. परंतु 2021 के मौसम में पहले से ही यह मूल्य 1 डॉलर 10 सेंट से 1 डॉलर 15 सेंट के दौरान है.

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में बड़े पैमान पर कपास की आवक बाजार में शुरू हुई है. जहां 6500 से 7200 रु़ प्रति क्विंटल का दाम मिल रहे हैं. अमेरिका व भारत में कपास की कम उपज होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसलिए दाम टिके रखने की संभावना है. डॉलर में हुई वृध्दि व रुपये के अवमूल्यन के कारण इस मौसम में 7 हजार रु़ प्रति क्विंटल से अधिक दाम मिलने की आशंका है. इस बार कपास का गारंटी मूल्य 6 हजार से 6300  रु़ प्रति क्विंटल है. बाजार में गारंटी मूल्य से अधिक दाम तीन कानून के कारण नहीं तो वैश्विक बाजार की तेजी व रुपए के अवमूल्यन से मिलने की संभावना हैं, ऐसा भी जावंधिया ने बताया.

ऐसे तय होते हैं दाम

1 क्विंटल कपास से 34 किलो रुई व 64 किलो सरकी निकलती  है. 1 डॉलर 15 सेंट 1 पाउंड रुई का मूल्य 187 रु़ किलो, 34 किलो रुई का मूल्य 6363 रु़  होता है.   64 किलो सरकी 30 रु़ प्रति किलो के हिसाब से 1920 रुपए़ होते हैं. 1 क्विंटल कपास का मूल्य 6363 प्लस 1920 कुल 8250 रु़ इसमें प्रक्रिया खर्च व व्यापारियों का मुनाफा 1250 रु़ माइनस कर दिया तो 7 हजार रुपए दाम होता है.