Illegal Sand

Loading

वर्धा. अवैध तरीके रेत का संचय करने वालों के खिलाफ राजस्व विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है़ जिले में लगातार तीसरे दिन भी कार्रवाई की गई़  शुक्रवार को हिंगनघाट व परिसर में छापा मारते हुए करिब 684 ब्रास रेत का संचय जब्त कर लिया गया है़ हिंगनघाट के मोहता मील परिसर की कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने जगह-जगह अवैध रेत के संचय की तलाश के आदेश जारी किए़ इसके बाद निरंतर कार्रवाई की जा रही है.

शुक्रवार को हिंगनघाट व परिसर में अपर जिलाधिकारी नरेंद्र फुलझेले के मार्गदर्शन में उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनाले, तहसीलदार सतीश मसाल, नायब तहसीलदार सागर कांबले, मंडल अधिकारी डीआय हेमणे, विलास राऊत, संजय नासरे, पटवारी सतीश झारे, रामकृष्ण घवघवे, गजानन ठाकरे, श्रीकांत राऊत, कोमल ढोबले ने कार्रवाई को अंजाम दिया़ सर्वप्रथम उक्त दल ने डंकीन, कवड़घाट परिसर से 160 ब्रास रेत जब्त की़  इसे हिंगनघाट थाना परिसर में जमा करायी गई.

हिंगनघाट में दूसरी बड़ी कार्रवाई की

पश्चात हडस्ती परिसर से 230 ब्रास, धोच्ची में 30 ब्रास, साती में 45 ब्रास, शेकापुर मोझरी में 20 ब्रास, पेाहणा स्थित सूतगिरणी में 40 ब्रास, कापसी व नांद्रा में प्रत्येकी 12 ब्रास, कवड़घाट में सहकारी पतसंस्था के परिसर में 135 ब्रास अवैध रेत का संचय जब्त किया गया़  अवैध रेत संचय प्रकरण में उक्त पतसंस्था को नोटिस भी जारी किया गया़  संपूर्ण माल तहसील प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है़  यह रेत सरकारी नीति के अनुसार ऑनलाइन पंजीकृत व प्रतीक्षा सूची में शामिल आवास लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जाने वाली है़  हिंगनघाट में अवैध रेत संचय के बारे में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई बताई गई.

अवैध रेत संचय की प्रशासन को दें जानकारी

जिले में कुछ ठिकानों पर बड़े पैमाने में अवैध रेत का संचय पाया जा रहा है़ कई हिस्सों में इस प्रकार की अवैध रेत होने की आशंका है़  तहसीलदार इसकी तलाश करके आवश्यक कार्रवाई करे़  कहीं पर भी इस प्रकार का अवैध संचय पाया जाता हैं तो नागरिक प्रशासन को सूचित कर सकते है.

-राहुल कर्डिले, जिलाधिकारी.