खुदाई में मिली फिर एक खोपड़ी, फारेंसिक टीम ने किया निरीक्षण

    Loading

    वर्धा/आर्वी (टीम). आर्वी के कदम अस्पताल में गर्भपात प्रकरण में शुक्रवार को पुलिस ने चेम्बर परिसर की खुदाई की़  इस दौरान फिर एक शिशु की खोपड़ी बरामद होने की जानकारी है़  तीन घंटे तक खुदाई कार्य चला, जिससे सर्वत्र बदबू फैल गई थी़  साथ ही नागपुर व वर्धा के फारेसिंग टीम ने अस्पताल में पहुंचकर निरीक्षण किया़  डा़ रेखा कदम ने 13 वर्षीय बालिका का गर्भपात करने के बाद यह गंभीर प्रकरण उजागर हुआ़  इसमें हर रोज नए नए रहस्य सामने आ रहे है.

    अस्पताल के गोबरगैस के चेम्बर में शिशुओं की 11 खोपड़ियां व शरीर की 54 हड्डियां बरामद हुई थी़  इसके बाद गुरुवार को एसपी प्रशांत होलकर व टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया़  इस प्रकरण में विशेष जांच दल नियुक्त किए जाने की  जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी थी़  अब तक अस्पताल से सोनोग्राफी मशीन, गर्भपात पंजीयन का रजिस्टर व अन्य दस्तावेज जब्त किये गए है. 

    तीन घंटे तक चला खुदाई कार्य 

    बरामद हुई हड्डियां केमिकल जांच के लिए लैब में भेजी गई है़  प्रकरण में अब तक डा़ रेखा कदम, दुष्कर्मी किशोर के माता-पिता, अस्पताल की दो नर्स को अरेस्ट कर लिया गया है़  सभी पांच आरोपियों की जेल रवानगी की गई है़  14 जनवरी को नागपुर फारेंसिक टीम के 3 सदस्य व वर्धा फारेंसिक टीम कदम अस्पताल में पहुंची़  काफी देर तक चले निरीक्षण में टीम ने ब्लड सैम्पल व अन्य नमूने प्राप्त करने की जानकारी है़  दूसरी ओर पुलिस ने अस्पताल परिसर के कुएं तथा परिसर में खुदाई की़  करीब 3 घंटे तक खुदाई कार्य किया गया़  खुदाई के दौरान शिशु की फीर एक खोपड़ी बरामद हुई है. 

    कदम अस्पताल में गर्भपात प्रकरण

    परिणामवश अब तक प्राप्त खोपड़ियों की कुल संख्या 12 हो गई है़  खुदाई से परिसर में दुर्गंधी फैली थी़ फिलहाल किसी को भी अस्पताल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है़  वहीं केंद्र की संचालिका व रेखा कदम की सास डा़ शैलजा कदम की हालत बिगड़ने से उन्हें अब तक पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं लिया़  शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य पीसीपीएनडीटी कमिटी की अशासकीय सदस्य डा़ आशा मिरगे ने भी कदम अस्पताल को भेंट देकर प्रकरण का जायजा लिया़  उन्होंने बरामद हुई खोपड़ियां व हड्डियों के बारे में संदेह व्यक्त करते हुए प्रकरण की विस्तृत जांच की मांग की. 

    7 सदस्यीय जांच दल का किया गठन

    वहीं पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर ने स्थानीय स्तर जांच के लिए 7 सदस्यीय जांच दल का गठन किया है़  इसमें आर्वी के थानेदार भानुदास पिदुरकर, पोस्को सेल की पीएसआई ज्योत्स्ना गिरी, पीएसआई वंदना सोनूले व चार कर्मियों का समावेश बताया गया.