Akshay Tritiya, Bajar Kharidari

    Loading

    वर्धा. वर्ष के सबसे शुभ मुहूर्तों में से एक आज के अक्षय तृतीया पर्व पर शुभ कार्यों की धूम रहेगी़  कोरोना के चलते पिछले 2 वर्ष अक्षय तृतीया नागरिकों को घर में ही मनानी पड़ी.  इस वर्ष सभी पाबंदियां सरकार ने हटाने से परिस्थिति सामान्य है़  मंगलवार को बड़े पैमाने पर खरीदारी होने की संभावना है.

    ग्राहकों के स्वागत के लिए शहर के सराफा बाजार के साथ ही अन्य दूकानें तैयार है़  वैशाख के शुक्ल पक्ष की तृतीया को आने वाले इस पर्व को अक्षय तृतीया अथवा आखातीज के नाम से जाना जाता है़  इस दिन किसी भी शुभ कार्य को प्रारंभ करने के लिए किसी भी मुहूर्त की आवश्यकता नहीं रहती है़  इसलिए इस दिन जप, यज्ञ, पितृ-तर्पण, दान-पुण्य आदि कार्य किए जाते है़  पूर्व संध्या पर बाजार में पूजा सामग्री खरीदी करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 

    सोना खरीदी करने का है बड़ा महत्व

    अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदी शुभ मानी जाती है़  ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से आने वाले भविष्य में समृद्धि एवं धन की वृद्धि होती रहती है़  शहर के सराफा बाजार स्थित मनोहर तुकाराम ढोमणे ज्वेलर्स के संचालक अमोल ढोमणे ने कहा कि पिछले 2 वर्ष कोरोना के कारण लोग सुवर्णाभूषण अक्षय तृतीया पर खरीदी नहीं कर सके थे़  कुछ दिनों में सोने के रेट में भी गिरावट आयी, जिससे सोना खरीदी करने को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है़  शोरूम में विभिन्न वेराइटी के आभूषण उपलब्ध है, जिसमें गोल्ड क्वाइन्स, लाइटवेट ज्वेलरी, ब्राइडल ज्वेलरी, टेम्पल ज्वेलरी का समावेश है़  शुद्धता की गारंटी वाले हॉलमार्ग आभूषण भी उपलब्ध है.