Shop Fire in Wardha

    सेलू (सं). स्थानीय यशवंत चौराहे पर स्थित डिजल वाहन दुरुस्ती की दूकान अचानक आग लगकर खाक हो गई़ उक्त घटना गुरुवार की शाम 5.30 बजे प्रकाश में आते ही खलबली मच गई़ जानकारी के अनुसार सेलू-वर्धा मार्ग पर यात्री निवास से सटे श्रीराम शिंदे की ट्रैक्टर व डिजल वाहन दुरुस्ती की दूकान है.

    दूकान में आज अचानक आग लगी़ दूकान बंद होने से टीनपत्रे धुव्वा निकलते दिखाई दिया़ देखते ही देखते आग बढ गई़ दुकान में आइल का ड्रम होने से आग ने रौद्र रुप ले लिया़ इसमें दूकान में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई़ यह बात ध्यान में आते ही परिसर में खलबली मच गई़ नागरिकों ने कुएं से पानी लाकर आग बुझाने की कोशीश की़ आगजनी में किसी प्रकार की जीवितहानी नहीं घटी.

    इस घटना में दूकान में रखी सामग्री, आइल भरें हुए ड्रम व दुकान पुर्णत: जलकर खाक हो गई़ आग कैसे लगी यह बात स्पष्ट नहीं हो पायी़ यहां बैठनेवाले किसी व्यक्ती ने जलती हुई सिगारेट फेकने से यह आग लगने का अनुमान जताया जा रहा है.