केक काटते समय बर्थ-डे बॉय झुलसा, स्प्रे व फायर गन का उपयोग पडा महंगा

Loading

वर्धा. बर्थ-डे पार्टी में केक काटते समय स्प्रे व फायर गन का उपयोग करना काफी महंगा पडा़ अचानक आग लगने से बडे बॉय बुरी तरह से झुलस गया़ सिंदी मेघे में उक्त वाकिया सामने आते ही खलबली मच गई़ युवक को तुरंत अस्पताल में उपचारार्थ दाखील किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंदी (मेघे) निवासी रितीक नामक युवक अपने मीत्रों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहा था़ सभी लोग उत्साह में थे़ केट काटते समय कोई स्प्रे उडा रहा था तो कोई फायर गन चला रहा था़ मीत्रों ने रितीक पर बडी मात्रा में स्प्रे उडाया़ उसी समय फायर गन से एक चिंगारी उसपर जा गिरी़ अचानक आग पकडने से रितीक का चेहर व बाल झुलस गए.

यह वाकिया सामने आते ही परिसर में खलबली मच गई़ सभी के पैरो तले जमीन खिसक गई़ मीत्रों ने तुरंत रितीक को जिला अस्पताल में उपचारार्थ दाखील करवाया़ शीघ्र आग बुझाने के कारण बढा अनर्थ टला़ किन्तु इसमें रितीक के सिर के बाल, कान व नाक झुलसने की जानकारी है़ फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई.

इन दिनों किसी भी कार्यक्रम में इस प्रकार स्प्रे व फायरगन का उपयोग बडी मात्रा में किया जाता है़ परंतु इससे बढा अनर्थ घट सकता है़ इस लिए किसी भी चिज का उपयोग सोच समझकर करना जरुरी है.