mumbai BJP office
मुंबई बीजेपी कार्यालय

    Loading

    हिंगनघाट/देवली (सं). हिंगनघाट व देवली तहसील के ग्रापं चुनाव में भाजपा का दबदबा देखने मिला़ हिंगनघाट में कुल 12 में से 8 ग्रापं पर भाजपा समर्थित सरपंच चुनकर आये़ 3 सीटों पर महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी विजयी हुए़ वहीं एक ग्रापं पर प्रहार जनशक्ति पार्टी का प्रत्याशी बतौर सरपंच विजयी हुआ़ हिंगनघाट तहसील के येरणगांव में बतौर सरपंच विट्ठल लक्ष्मण आत्राम विजयी हुए़ नांदगांव (कानगांव) में ताई नारायण खापरे विजयी हुई़ सेलू (मुरपाड) में नीलिमा विठ्ठल धोटे  विजयी हुई़ पारडी (नगाजी) में अल्का दिनकर पवार सरपंच बनी़ सावंगी हेटी में किशोर दादा गुडदे सरपंच बने़  धानोरा में रमेश तुलसीराम नारनवरे विजयी हुए़ पोटी में भास्कर विष्णु पारिसे विजयी हुए़ मनसावली में प्रांजली मुकेश भोयर सरपंच बने़ काचनगांव में नंदा गजानन चिंचोलकर विजयी हई़ आर्वी (छोटी) में सुषमा अमोल मेश्राम विजयी हुई़ आजनगांव में गीता मोतीराम टेकाम विजयी हुई़ जबकि दाभा ग्रापं में ज्योत्स्ना प्रवीण बोकडे बतौर सरपंच निर्विरोध विजयी हुई़.

    विधायक कांबले को देवली में झटका

    देवली तहसील में 12 ग्रापं के परिणाम घोषित हुए़  इसमें भाजपा ने कांग्रेस के विधायक रणजीत कांबले को झटका दिया है़  आठ ग्रापं पर भाजपा ने कब्जा किया़  कांग्रेस केवल तीन जगहों पर विजय हासिल कर पायी़  वहीं एक ग्रापं पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया़  प्रस्थापित कांग्रेस की परंपरागत सत्ता में सेंध लगाते हुए भाजपा ने कांग्रेस को धूल चटाई़  कोलणा चोरे, काजलसरा, रत्नापुर ईसापुर, नांदुरा डफडे, मोरदगांव खोसे, घोडेगांव, कोलणा शेंद्री में भारतीय जनता पार्टी के सरपंच विजयी हुए़ चिखली, तलणी भागवत, डिगडोह में कांग्रेस समर्थक सरपंच विजयी हुए़  वहीं कांदेगांव में निर्दलीय खेडकर गुट के प्रदीप हेंडवे विजयी हुए़ कोलणा चोरे में ज्ञानेश्वर थोटे, चिखली टाकली खोडे में अरुण लोहारे, काजलसरा में नंदा बिजवार, रत्नापुर में सुधीर बोबडे, डिगडोह में माधुरी कापसे, इसापुर में नितीन गंभीर निर्विरोध विजयी हुए़ नांदुरा डफरे में अंबिका कोचपोटे विजयी हुई़ मुरदगांव खोसे में विलास सुरसे, तलणी भागवत में प्रभाकर बुरबुरे, कोलणा घोडेगांव में हेमंत जयपुरकर, शेंद्री में कल्पना योगेश होटे, कांदेगांव में प्रदीप हेंडवे विजयी हुए. 

    कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की सेंध

    तहसील में कई वर्षों से कांग्रेस का गढ़ रहे नंदोरा (डफरे), रत्नापुर, धोड़ेगांव, कोलोना (चोरे), कविटगांव, काजलसरा, शेंदरी, इसापुर, मुरदगांव (खोसे) में भाजपा ने सेंध लगायी़  सांसद रामदास तड़स के नेतृत्व में भाजपा ने यह जीत हासिल की. सभी विजयी सरपंच व सदस्यों का सांसद तडस के कार्यालय में स्वागत सत्कार किया गया़ इस अवसर पर डा़ नरेंद्र मदनकर, पंकज तडस, अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थत थे.