
वर्धा. भाजपा के विधायकों को मुंबई में बैठक के लिये अचानक बुलाया गया है. इस संदर्भ में पार्टी के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार ने सभी विधायकों को मोबाईल पर संदेश भेजकर उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं. मराठा आंदोलन के चलते राज्य की राजनीतिक परिस्थिती गंभीर बनी हुई है. मराठा आंदोलन दिन ब दिन उग्र होता जा रहा है. जिससे सत्ताधारी पक्ष सक्ते में आ गया है. आज अचानक पार्टी प्रतोद आशीष शेलार का संदेश जिले के विधायकों के मोबाइल पर वायरल हुआ. जिसमें बताया गया कि, शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री के वर्षा निवास पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक के लिये आपको उपस्थित रहना आवश्यक है.
बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार समेत सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे. जिले में भाजपा के तीन विधानसभा सदस्य तथा एक विधान परिषद सदस्य है. पार्टी के आदेश के बाद आर्वी के विधायक दादाराव केचे गुरूवार को विदर्भ एक्सप्रेस से मुंबई के लिये रवाना हुए हैं.
वहीं वर्धा के विधायक डा. पंकज भोयर व हिंगनघाट के विधायक समीर कुणावार शुक्रवार को सुबह हवाई जहाज से मुंबई जाएंगे. विधान परिषद सदस्य रामदास आंबटकर को भी पार्टी व्दारा एसएमएस भेजा गया है. किंतु मध्यप्रदेश बैतूल विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी होने के कारण वह मुंबई नहीं जा रहे हैं.
इस संदर्भ में आंबटकर ने पूछने पर बताया कि मध्यप्रदेश चुनावी जिम्मेदारी होने के कारण जाना संभव नहीं है. प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले व उपमुख्यमंत्री फडणवीस को जानकारी दी गई है. डा. पंकज भोयर की ओर भी तेलंगाना की जिम्मेदारी होने के कारण वह आज रात हैदराबाद के लिये रवाना होने वाले थे. परंतु पार्टी के संदेश के बाद उन्होंने तेलंगाना की बजाय मुंबई जाने का निर्णय लिया है.