Gram Panchayat Election

Loading

  • 94 मतदान केंद्र पर रहा तगड़ा बंदोबस्त, 507 प्रत्याशियों आज फैसला

वर्धा. रविवार को जिले की 29 ग्रामपंचायत के लिये सार्वत्रिक चुनाव व 33 ग्रापं में रिक्त पदो पर उपचुनाव लिया गया़ सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदाताओं ने 94 मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना वोट डाला. आष्टी तहसील के काकडधरा ग्रापं मतदान केंद्र छोड अन्य सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरिके से मतदान संपन्न हुआ. सरपंच व सदस्य पद के कुल 507 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया़ सोमवार, 6 नवम्बर को सभी के भाग्य का फैसला सुनाया जाएगा़ इसके लिये प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है.

दिनभर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रखा गया था़  जिले की 29 ग्रापं में सरपंच व 219 सीटों पर सदस्यों के लिये रविवार को मतदाताओं ने वोट डाला़ वहीं 33 ग्रापं में 2 सरपंच व 47 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए मतदान हुआ. 29 ग्रापं के लिए सुबह 7.30 से 9.30 बजे दौरान 13 प्रश मतदान हुआ़ वहीं 33 ग्रापं के उपचुनाव के लिए 11.20 प्रश मतदान हुआ.

पश्चात 11.30 बजे तक 29 ग्रापं में 27.79 प्रश मतदान हुआ़ तो उपचुनाव के लिये 24.19 प्रश मतदान दर्ज हुआ़ दोपहर डेढ़ बजे तक आम चुनाव के लिये 44.49 प्रश व उपचुनाव के लिये 38.05 प्रश मतदान हुआ़ वहीं दोपहर 3.30 बजे तक 29 ग्रापं के लिये 66.07 प्रश मतदान व 33 ग्रापं के उपचुनाव में 51.35 प्रश मतदान दर्ज किया गया़ 29 ग्रापं में वर्धा तहसील की 2, देवली की 2, आर्वी की 7, आष्टी की 8, हिंगनघाट की 3, समुद्रपुर तहसील की 7 ग्रापं के लिये आम चुनाव हुए. कुल 62 ग्रापं में करीब 507 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला सोमवार को आनेवाला है़ दोपहर 2 बजे तक परिणामों की घोषणा की जाएगी.

सरपंच व 219 सदस्य सीटों पर हुए चुनाव

जिले की 29 ग्रापं में सरपंच व 219 सीटों पर सदस्यों के लिये रविवार को मतदाताओं ने वोट डाला़ वहीं 33 ग्रापं में 2 सरपंच व 47 सदस्यों के रिक्त पदों के लिए मतदान हुआ.

नतीजों पर टीकी प्रत्याशियों समेत कार्यकर्ताओं की नजरें

किस ग्रामपंचायत पर किस दल का परचम लहराएगा इस ओर सभी की नजरें टीकी है़ सुबह व शाम के समय मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड देखी गई़ दोपहर के समय मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छाया रहा़ आष्टी तहसील की काकडधरा ग्रापं के केंद्र पर दो गुटों में संघर्ष देखने मिला़ परंतु पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया़ अन्य सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरिके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई़ ग्रापं चुनाव में कोन बाजी मारेंगा, इस ओर सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का ध्यान लगा हुआ है़ अनेक ग्रापं में नेताओ की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है.