Sand Smuggling
File Photo

Loading

हिंगनघाट (सं). वरोरा से वर्धा की ओर जा रहे रेत से लदे तीन टिप्पर राजस्व विभाग ने पकड़े. इस कार्रवाई को धौत्रा चौराहे पर गुरुवार की शाम अंजाम दिया गया़ तहसील प्रशासन को पता चला कि 8 जून को चंद्रपुर जिले के वरोरा से रेत भरकर कुछ वाहन वर्धा की दिशा में निकले़ इन वाहनों का पीछा करके धोत्रा चौराहे पर राजस्व विभाग की टीम ने रोक लिया.

पूछताछ करने पर चालक किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे पाये़ बिना रायल्टी के रेत का परिवहन किए जाने की बात सामने आयी़ टीम ने टिप्पर क्रमांक एमएच एमएच 31 सीबी 7820, एमएच 27-4523 व एमएच 31-8434 को कब्जे में लेकर अल्लीपुर थाने में जमा किये गए.

इस कार्रवाई को तहसीलदार सतीश मसाल व टीम ने अंजाम दिया़ शुक्रवार को संबंधित टिप्पर मालिकों को नोटिस जारी किए जाने की खबर है.