Maharashtra Two arrested in connection with bank fraud in Latur
File Photo

Loading

वर्धा. शिमला से मनाली टूअर बुकिंग के नाम पर एक व्यक्ति को 37,500 रुपए की चपत लगाई़ बोरगांव मेघे निवासी एक व्यक्ति ने शिमला से मनाली टुअर के लिए ड्रीम हालिडेज कंपनी के पास बुकिंग की़ कंपनी से प्रति दंपति 16500 रुपये के हिसाब से दो व्यक्ति की बुकींग की़ टूअर के दो दिन पहले पीड़ित को शैबा बिन हक व फरात जहान ने अधिक राशि की मांग की़ अन्यथा टुअर रद्द होने की बात कही.

इस पर उन्होंने शैबा बिन हक के खाते में पुन: राशि भेजी़ इस प्रकार कुल 37,500 रुपये भेजे गए़ जब यह कपल दिल्ली पहुंचा तो वहां बार-बार फोन करने पर भी शैबा बिन हक ने प्रतिसाद नहीं दिया़ कुछ देर बाद किसी ने फोन उठाकर बताया कि उनकी तबीयत खराब है़ पश्चात उक्त कपल मनाली में पहुंचा़ जहां से पुन: संपर्क करने पर रुपये लौटाने से मना कर दिया गया.

प्रकरण में धोखाधड़ी की बात ध्यान में आते ही मनाली से लौटते ही पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी़ इस आधार पर शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.