Cold
File Pic

    Loading

    वर्धा. जिले में लगातार पारा लुढ़कते जा रहा है़ सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ ठंड का असर अधिक होने से जिले में जनजीवन प्रभावित हो गया है़ ठिठुरन काफी बढ़ने से लोग अलाव का सहारा ले रहे है़ं दिनभर शीतलहरें चल रही है़ परिणामवश छोटे बच्चे व बुजुर्ग नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह चिकित्सक दे रहे है़.

    सुबह व शाम के समय ठंड का असर अधिक देखने मिल रहा है़ गत सप्ताहभर से जिले के न्यूनतम तापमान में निरंतर गिरावट आ रही है़ आगामी कुछ दिनों तक ठंड का असर बना रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है़ चुभनभरी ठंड का असर जनस्वास्थ्य पर पड़ रहा है़ खास कर छोटे बच्चे व बुजुर्गों को सर्दी, खांसी व मौसमी बीमारियां जकड़ रही है.