Wardha NP

Loading

वर्धा. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में आज तक की सबसे बड़ी उपलब्धि वर्धा शहर ने प्राप्त की है. 1 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले नगर परिषद गुट से विदर्भ के सबसे क्लीन शहर के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. स्वच्छ सर्वेक्षण की महाराष्ट्र राज्य की टॉप 10 शहरों की सूची में इस गुट से वर्धा विदर्भ से इकलौता शहर होने की जानकारी है.

शहर पहले से ही स्वच्छता के मामले में आगे ही था़, किंतु गत कुछ वर्षों से शहर में चल रहे विभिन्न आधे-अधूरे विकास कार्य के चलते स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पिछड़ गया था. स्वच्छ शहर का दर्जा प्राप्त करने नप प्रशासन निरंतर जुटा था.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैंकिंग घोषित की गई है. जिसमें 1 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले नगर परिषद के गुट से वर्धा शहर को 6664.60 अंक मिलने से विदर्भ के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में स्थान प्राप्त हुआ है. पहलीबार वर्धा शहर को गार्बेज फ्री सिटी का 1 स्टार रेटिंग मिला है.

स्वच्छ शहरों की सूची में शहर 66 वां स्थान

देशभर के स्वच्छ शहरों की सूची में वर्धा शहर को 66 वां स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि राज्य के टॉप 10 शहरों की सूची में समावेश है. राज्य में सबसे स्वच्छ शहर नई मुंबई, पुणे, पनवेल, ठाणे, चंद्रपुर, सातारा, औरंगाबाद, सोलापुर, वर्धा, कल्याण का समावेश आता है. नगर परिषद गुट से वर्धा विदर्भ से इकलौता शहर है. जबकि महानगर पालिका की सूची से इसमें चंद्रपुर शहर का भी समावेश आता है.  

जिले की अन्य नप की रैंकिंग

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत हिंगणघाट नगर परिषद की नेशनल रैंकिंग 117, राज्य 22, आर्वी नेशनल रैंकिंग 358, राज्य 74, देवली नैशनल रैंकिंग 539 तथा राज्य 106, पुलगांव नेशनल रैंकिग 1088, राज्य 260, सिंदी रेलवे नैशनल रैंकिंग 257 तथा राज्य 55 तथा नगर पंचायत गुट से आष्टी नेशनल रैंकिंग में 597, राज्य 116, कारंजा 1842, राज्य 333, सेलु नेशनल रैंकिंग 244, राज्य 53 का समावेश है़ं 

सभी शहरवासियों का योगदान 

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में शहरवासियों का हमेशा ही सहयोग मिल रहा है. वर्धा शहर स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में आगे है़.  शहरवासियों की उपलब्धि है. 

-राजेश भगत, नगर परिषद वर्धा