Prerna Deshbhratar, Wardha Collector

  • जिला समन्वय समिति की सभा में जिलाधिकारी के निर्देश

Loading

वर्धा. अनुकंपा तत्व के पद 20 प्रतिशत की सिमा में भरने के निर्देश है़ं अनुकंपा पदों के साथ ही जिला प्रमुख अपने कार्यालय तथा अधिकार क्षेत्र अंतर्गत पदोन्नति पद भर्ती प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूर्ण करें, ऐसे निर्देश सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने दिए है़.

बैठक में मुख्य  कार्यकारी अधिकारी डा़ सचिन ओम्बासे, पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे, जिला प्रशासन अधिकारी मनोज कुमार शहा समेत सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे़  इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के प्रलंबित विषयों का जायजा लिया.  

हर कार्यालय में विशाखा समिति जरूरी

प्रत्येक कार्यालय में विशाखा समिति रहना जरूरी है़  जिन कार्यालय में अबतक समिति गठित नहीं की होगी, उक्त कार्यालय गठित कर 15 दिसंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए़  इस वर्ष अनुकंपा भर्ती व पदोन्नति होना जरूरी है़  लेकिन अनेक विभाग इसके लिए प्रक्रिया नहीं चलाने की बात सामने आयी है़  इस महीने के अंत तक अनुकंपा भर्ती व पदोन्नति कर वैसी रिपोर्ट प्रस्तुत करें, कर्मचारियों की गुप्त रिपोर्ट तथा ज्येष्ठता सूची समय सीमा में तैयार करने की सूचना भी जिलाधिकारी ने दी.  

दिसंबर, जनवरी तक प्रशिक्षण दें

जिन कर्मचारियों का प्रशिक्षण नहीं हुआ है, उन्हें दिसंबर व जनवरी महीने में प्रशिक्षण दिया जाए़  सरकार ने ई-ऑफिस को प्राथमिकता दी है़  जिससे कार्यालय अंतर्गत ई ऑफिस का उपयोग करना जरूरी है़  कार्यालयीन उपयोग के लिए केवल सरकारी ई-मेल का ही उपयोग होना चाहिए़  कार्यालय के जिन कर्मियों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली है, उन्हें तत्काल वैक्सीन लेने की सूचना जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार द्वारा की गई.