वडनेर-आजनसरा मार्ग पर धूल, पानी का छिड़काव नहीं कर रहा ठेकेदार

    Loading

    येरला (सं). वडनेर चौरस्ता से आजनसरा इस 8 किमी का मार्ग पिछले 2 वर्ष से पूर्णत: उखड़ गया है़ फिलहाल निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है़  ऐसे में मार्ग पर धूल के कारण दुपहिया वाहनचालकों को आवागमन करना मुश्किल हो गया है़ निर्माण कार्य के चलते ठेकेदार ने मार्ग पर पानी का छिड़काव करना जरूरी होने की मांग नागरिकों ने उठाई है़ वडनेर, फुकटा, आजनसरा यह मार्ग 2019-20 में सीमेंटीकरण के लिए मंजूर किया गया़ किंतु, कार्य धीमी गति से चल रहा है़ सीमेंट मार्ग पर 4 पुलिया क्षतिग्रस्त होने के साथ मार्ग पूर्णत: उखड़ गया है.

    एक छोर पर चल रहा है सीमेंटीकरण

    एक छोर से सीमेंटीकरण शुरू रहने के कारण दूसरी छोर से यातायात शुरू है़ वहीं इस 8 किमी के मार्ग पर ठेकेदार ने पानी का छिड़काव पर पूर्णत: अनदेखी की है़ मार्ग पर धूल के कारण दुपहिया चालकों को वाहन चलाना कठिन हो गया है, जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है.  श्रीक्षेत्र आजनसरा में संत भोजाजी महाराज के दर्शन के लिए प्रतिदिन श्रद्धालु इसी मार्ग से आते है.

    मार्ग पर हमेशा लगा रहता है यातायात

    प्रत्येक रविवार, बुधवार के दिन हजारों श्रद्धालु दुपहिया, चौपहिया वाहनों से दर्शन के लिए आते है़ चौपहिया वाहनचालकों को धूल से कोई परेशानी नहीं होती़ लेकिन दुपहिया वाहनचालकों को आए दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है़ मार्ग पर धूल के कारण आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही है़ ठेकेदार ने इस 8 किमी के मार्ग पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करना चाहिए, यह मांग जोर पकड़ती जा रही है.