File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में नए वर्ष के पहले दिन से ही कोरोना संक्रमितों ने रफ्तार पकडी है़ इसी बीच 5 तारिखक को एक ही दिन 14 नए संक्रमित मिलने से सर्वत्र हडकम्प मच गया है़ वर्तमान में जिले में एक्टिव मरिजों की संख्या 22 पर पहुंच गई है़ करिब सात महिनो के बाद जिले में एक दिन इतने मरिज मिलने से स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया़ 

    बता दें कि, राज्य में गत कुछ दिनों से कोरोना मरिजों की संख्या बढ रही है़ परिणामवश सरकार ने नए निर्बंधों को लागू कर दिया है़ कोरोना नियम अधिक सख्त किये गए़ रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया है़ विवाह समारोह में केवल 50 लोगों की उपस्थिति को अनुमति दी गई़ अंतिम संस्कार केवल 20 लोगों की उपस्थिति में निपटाना होगा़.

    इसके अलावा खुले जगह पर सांस्कृतिक, धार्मीक, राजनीतिक कार्यक्रमों में कोरोना नियमों का पालन करना होगा़ दिन ब दिन कोरोना मरिजों की संख्या रफ्तार से बढने के कारण सरकार ने बडें शहरों में 1 से 9 तक की कक्षा बंद करने का निर्णय लिया है़ इसके अलावा महाविद्यालयीन शिक्षा आनलाईन कर दी गई है़.

    पुरे राज्य में किसी भी समय सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है़ आगामी दिनों में यह निर्बंध अधिक सख्त हो सकते है़ परिणामवश फिर एक बार नागरिकों पर लाकडाउन की नौबत आ सकती है़ वर्धा जिले में पिछले सात महिनो से नए कोरोना संक्रमित नहीं के बराबर मिल रहे थे़ परंतु नए वर्ष के पहले दिन से ही लगातार संक्रमित मिलते नजर आए़.

    इसी दौरान 2 जनवरी को एक ही दिन में 4 तथा 5 जनवरी को 14 नए मरिज मिलने से सर्वत्र हडकम्प मच गया है़ पिछले चौबीस घंटे में 636 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई़ इसमें 14 नए संक्रमित मिले़ अब तक जिले में 49 हजार 465 कुल संक्रमित मिल चुके है़ जबकि 48 हजार 113 लोग ठिक हुए है़ इस महामारी ने जिले में 1327 लोगों की बली ली है़.

    वर्तमान में 22 एक्टिव मरिजों पर इलाज चल रहा है़ मरिजों की संख्या बढने से जिला प्रशासन अधिक अलर्ट हो गया है़ स्वास्थ्य विभाग ने महामारी से निपटने के लिए तैयारी शुरु कर दी है़ नागरिक भी कोरोना नियमों का कढाई से पालन करने का आहवान प्रशासन कर रहा है़ 

    तीसरी लहर की आहट

    बढते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए सरकार ने यह कोरोना की तीसरी लहर आहट दर्शायी है़ ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य यंत्रणा पुर्णत: तैयार रखने के निर्देश दिये गए़ दो दिन पहले जिलाधिकारी ने कोरोना तैयारियों का जायजा लिया़ इसमें आक्सीजन प्लांट तथा बेड की सुविधा के बारे में उचित दिशानिर्देश स्वास्थ्य विभाग को किये गए़ 

    कार्यक्रम के लिए लगेगी अनुमति

    जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने जारी किए नए आदेश में किसी भी कार्यक्रम के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी होंगी, ऐसा कहा है़ सभागृह व खुले ठिकाणो पर कार्यक्रम में केवल 50 लोगों की अनुमति रहेंगी़ इसके लिए तहसीलदार (इन्सीडंट कमांडर) संबंधीत थाने से एनओसी प्राप्त होने के बाद ही अनुमति देंगे़ नागरिकों को संबंधीत क्षेत्र के थाने से कार्यक्रम के लिए एनओसी प्राप्त करनी होंगी़ आदेश पर कढाई से पालन करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए है़ 

    ओमिक्रान का खतरा बढा

    दूसरी ओर जिले में विदेश से लौटनेवालों की संख्या दो सौ के करिब पहुंच चुकी है़ राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान के मरिज बडी संख्या में मिल रहे़ भलेही अब तक जिले में एक भी मरिज नहीं मिला़ परंतु विदेश से लौटनेवाले हर व्यक्ती की बारिकी से स्वास्थ्य जांच की जा रही है़ दो बार उनकी कोरोना टेस्ट हो रही़ इसके बाद आगे की प्रक्रिया पुर्ण की जा रही है़