MLA Dr Pankaj BHoyar

    Loading

    वर्धा. जिले में अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण खेत में फसलों का भारी नुकसान हुआ है़ विगत सप्ताह से प्रतिदिन मूसलाधार बारिश शुरू रहने से फसल पानी के नीचे आ गई है़ इससे जिला अकालग्रस्त घोषित करने की मांग विधायक पंकज भोयर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निवेदन के माध्यम से की है़ सीएम को भेजे निवेदन में कहा है कि राज्य के आत्महत्याग्रस्त जिलों में से वर्धा जिले का समावेश है़ निरंतर प्राकृतिक आपदाओं के कारण जिले के अनेक किसानों ने अपनी जीवनयात्रा समाप्त की है़ किसान आत्महत्याओं का यह सत्र रूकने का नाम नहीं ले रहा है. आज पुन: जिले के किसान अतिवृष्टि व मूसलाधार बारिश के कारण संकट में फंसा है.

    4,000 से ज्यादा किसानों ने की दुबारा बुआई

    समय पर बारिश नहीं होने के कारण जिले के 4,000 से ज्यादा किसानों को दुबारा बुआई करनी पड़ी.  दुबारा बुआई का संकट दूर होते ही 5 जुलाई से निरंतर बारीश की वजह से बाढ़ के हालात निर्माण हो गए है़ खेतों में पानी जमा होने के कारण फसलों का नुकसान हुआ है़  इससे अब किसानों को तीसरी बार बुआई करनी पड़ेगी़  आर्वी तहसील के धनोडी बहाद्दरपुर स्थित निम्न वर्धा प्रकल्प व समुद्रपुर तहसील के लाल नाला प्रकल्प के दरवाजे शुरू करने से पानी का रिसाव शुरू हो गया है़ इससे नदी नाले यह उफान पर है़  खेती के साथ ही घरों का भी नुकसान हुआ़  अनेक जानवरों की मौत हुई.   

    वर्धा-सेलू विस क्षेत्र की स्थिति का लिया जायजा

    वर्धा-सेलू विधानसभा क्षेत्र का जायजा लेने पर दोनों तहसील के अनेक मंडल क्षेत्र में 100 मिमी से ज्यादा बारिश प्रतिदिन हुई है़  ऐसा ही कुछ हाल आर्वी, आष्टी, कारंजा, देवली, हिंनगघाट, समुद्रपुर तहसील में भी है़ जिले में अब तक 15 हेक्टेयर से ज्यादा खेत में खड़ी फसल का नुकसान हुआ, यह रिपोर्ट कृषि विभाग ने प्राथमिक रिपोर्ट में कहा है़ आगामी 5 दिनों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जिससे मुश्किलें और बढ़ने के आसार है़  जिले में गीला अकाल घोषित करने की मांग विधायक भोयर ने मुख्यमंत्री को निवेदन के माध्यम से की है.