जिला अस्पताल परिसर में गंदगी का आलम, कचरों के ढेर से हो रही परेशानी

    Loading

    वर्धा. जिला अस्पताल के सामने स्थित मार्ग पर इन दिनों गंदगी का आलम है़ परिसर में कुडादान की व्यवस्था नहीं होने से खुले में ही कचरा फेका जाता है़ सर्वत्र कचरे के ढेर लगने से गंदगी फैली हुई है़ समस्या की ओर ध्यान देने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.

    जिला अस्पताल के बाजु में पुरानी जिला परिषद ईमारत है़ वहीं पर अस्पताल कर्मचारियों के कार्टर बने हुए है़ जिप की पुरानी ईमारत से सटे प्लाट में कचरा जमा किया जा रहा है़ जिससे यह प्लाट मिनी डंपींग यार्ड बन गया है़ साथ ही कार्टर में कचरा गाडी की व्यवस्था नहीं की गई है़ लोग मार्ग पर ही कचरा फेकने पर मजबूर है़ नियमित रूप से कचरा नहीं उठाया जाने से सर्वत्र गंदगी का आलम है.