Divyangs in Police Station

    Loading

    वर्धा. दिव्यांगों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बार्शी के विधायक राजेंद्र राऊत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठ रही है़ सेलू में भी दिव्यांगों ने थाने में दस्तक देते हुए रोष जताया़  इन दिनों एसटी कर्मियों की हड़ताल शुरू है़  इस बीच बार्शी के विधायक राजेंद्र राऊत ने आंदोलन स्थल को भेंट दी.

    जहां दिव्यांग व उनके सहयोगी के कारण एसटी को नुकसान उठाने की टिप्पनी की थी़  इससे दिव्यांगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने से राज्यभर में दिव्यांग संगठन की ओर से राऊत के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है़  दिव्यांग व्यक्ति अधिनियम 2016 कानून के अनुसार मामला दर्ज करने की मांग है़  ऐसे में सेलू तहसील प्रहार दिव्यांग क्रांति संगठन ने भी थाने में दस्तक दी.  

    थानेदार को सौंपा मांग का ज्ञापन 

    थानेदार रवींद्र गायकवाड को मांग का ज्ञापन सौंपा गया़  कुछ समय तक ठिया देते हुए राऊत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई़  इस प्रसंग पर संगठन के तहसील अध्यक्ष सुनील मिश्रा, वासुदेव धानकुटे, बजरंग शेंदरे, नूरखां पठान, ललित शेंडे, कवडू कुभंलकर, शेषराव माहुरे, पुंडलिक ठाकरे, गोपाल पानकावसे, गिरजा तेलरांधे, वनिता वरटकर आदि की उपस्थिति थी.