Stray Dogs
फ़ाइल फोटो

    Loading

    वर्धा. स्थानिय लिंगी मंदिर सुखकर्ता मेडिकल के पास एक व्यक्ति ने अपने घर में 8 से 10 कुत्ते रखकर खरीदी बिक्री का व्यवसाय शुरू किया है़ कुत्ते नागरिकों पर काटने के लिए दौड़ते हैं. सुबह परिसर में सर्वत्र गंदगी फैलाने का आरोप नागरिकों ने लगाते हुए मुख्याधिकारी के पास कार्रवाई की मांग की है.

    ज्ञापन पर परिसर के नागरिकों के हस्ताक्षर है़ नागरिकों का कहना है कि नितिन तेलंग ने अपने घर में 8-10 कुत्ते पाल रखे है़ं वह कुत्तों की बिक्री का व्यवसाय करते है़ सुबह तथा शाम के समय कुत्ते वार्ड में खुले छोड़ देते है़ं इस दौरान नागरिकों के घर के सामने कुत्ते शौच करने से सर्वत्र गंदगी फैल रही है़ इतना ही नहीं तो परिसर के लोगों पर काटने के लिए दौड़ते है़.

    संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई कर कुत्तों से होने वाली परेशानी दूर करने की मांग नागरिकों ने प्रशासन से की है़ निवेदन देने वालों में सुनील गुलतकर, मयुरेश गुलतकर, प्रदीप वाटकर, नरेंद्र धुरत, पीएफ बैद, प्रशांत देशमुख, शरद चौधरी, राजेश सावंत, अनिल देवगडे, स्मिता वानखेड़े, नितिन ढोले आदि परिसर के नागरिकों शामिल है़.