File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल की 29 प्रकार की विभिन्न सहूलियत के अंतर्गत यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को 1 जून तक स्मार्ट कार्ड अनिवार्य किया गया है़ इसके पहले स्मार्ट कार्ड निकालने के लिए 31 मई तक अंतिम तिथि रखी गई थी़ किंतु, अधिकांश लोग वंचित रहने के कारण 30 जून तक समय बढ़ाया गया है़ ज्येष्ठ नागरिक, स्वतंत्रता सैनिक, दिव्यांग बांधव तथा विद्यार्थियों को इससे बड़ी राहत मिली है.

    33 से 100 प्रशप्रश किराए में सहूलियत

    सरकार के आदेशानुसार जिले में स्मार्ट कार्ड योजना का लाभ 33 प्रश से 100 प्रश तक यात्रियों को किराए में सहूलियत लागू की गई है़  इसके तहत 29 प्रकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह लाभ लाभार्थियों को दिया जाता है़ सभी को लाभ के लिए स्मार्ट कार्ड दिए गए है. ज्येष्ठ नागरिक, विद्यार्थी, दिव्यांग, कैंसर व अन्य दुर्धर बीमारियों से ग्रस्त, स्वतंत्रता सैनिक, शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे शहीद सम्मान योजना, डा. आंबेडकर समाजभूषण पुरस्कार प्राप्त, अधिस्वीकृतिधारक आदि विभिन्न सहूलियत धारकों का समावेश है़  उक्त सहूलियत का लाभ लेने यात्रियों को स्मार्ट कार्ड अनिवार्य किया गया है. 

    अन्यथा नहीं मिलेगा सहूलियत का लाभ

    लाभार्थी के पास अगर स्मार्ट कार्ड नहीं है, तो 1 जून से सहूलियत का लाभ नहीं मिलेगा, ऐसे निर्देश आदेश में स्पष्ट दिए गए है़ अनेक लाभार्थियों ने स्मार्ट कार्ड नहीं बनाने की वजह से उनके सामने सहूलियत से वंचित रहने की नौबत आ गई थी़ परिणामश 30 जून तक स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए समय बढ़ाया गया है.  

    स्मार्ट कार्ड का नागरिक लाभ लें

    आवेदन करने वाले अधिकांश लाभार्थियों के स्मार्ट कार्ड बनकर तैयार है़ जिनके मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है़  किंतु, कुछ लोगों के क्रमांक दूसरे होने के कारण संपर्क नहीं हो रहा है़ लाभार्थी संबंधित कार्यालय में जाकर अपने स्मार्ट कार्ड प्राप्त करें. जिन्होंने अब तक लाभ नहीं लिया वह स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन करें.

    -विजय धायडे, विभागीय यातायात अधिकारी-रापनि.