40 Chinese among 150 people booked by Mumbai EOW for fraudulently becoming directors of Indian firms

    Loading

    वर्धा. नायब तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर करके आय का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया़ उक्त प्रकरण हिंगनघाट के तहसील कार्यालय में सामने आया.

    जानकारी के अनुसार हिंगनघाट निवासी भारत नत्थू महाकालकर व आदित्य नारायण महाकालकर ने नानक्रिमिलियर प्रमाणपत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन किया था़ उक्त आवेदन की जांच 27 सितंबर को करने के लिये आवेदन के साथ प्राप्त हुये आय प्रमाणपत्र क्रमांक 40214455131 में गड़बड़ी दिखाई दी़ उक्त बारकोड यह पुरुषोत्तम बलीराम बुचके के नाम से होने की बात स्पष्ट हुई.

    आय के प्रमाणपत्र पर नायब तहसीलदार विजय पवार के फर्जी हस्ताक्षर दिखाई दिये़ यह बात ध्यान में आते ही खलबली मच गई़ प्रकरण में नायब तहसीलदार विजय पवार की शिकायत पर हिंगनघाट पुलिस ने भारत महाकालकर व आदित्य महाकालकर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.