Farmers Morcha

  • जिले में गीला अकाल घोषित करें

Loading

देवली (सं). तहसील में हुई धुआंधार बारिश व अतिवृष्टि से किसानों की पूरी की पूरी फसल बह गई. इस स्थिति से जिले में तुरंत गीला अकाल घोषित कर आर्थिक मदद देने की मांग को लेकर शुक्रवार को युवा संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने तहसील कार्यालय पर आक्रोष मोर्चा निकाला. मोर्चा की शुरुआत आंबेडकर प्रतिमा से हुई. पूरे शहर में भ्रमण कर मोर्चा तहसील कार्यालय में पहुंचा. मांगें मंजूर न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी. गत माहभर में देवली तहसील में बड़े प्रमाण में अतिवृष्टि हुई, जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ. 

नदी, नालों बाढ़ से खेती फसल का नुकसान

नदी, नालों में बाढ़ से खेती फसल बह गई. बची फसल लगातार बारिश से पीली पड़ गई है, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है. बाढ़ से अनेक नदी, नालों के पुल बह गए, जिससे खेती आवागमन का मार्ग बंद हुआ. हजारों हेक्टेयर खेत जमीन बंजर बनकर रह गई. देवली तहसील में 35,000 हेक्टेयर से अधिक नुकसान हुआ है, जिससे किसानों को तुरंत शासकीय मदद मिले. नदी, नालों में आयी बाढ़ से जानवर बह गए, खेती पयोगी सामग्री, बीज, खाद, बैलजोड़ी सहित सामग्री का भी नुकसान हुआ. अनेक मकान धराशायी हुए. इससे आवास योजना का लाभ देने, बाढ़ पीड़ित लोगों को मकान बनाने विशेष अनुदान घोषित करने, किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार आर्थिक मदद देने, चालू वर्ष का फसल कर्ज माफ करने की मांग की गई.  

युवा संघर्ष मोर्चा के ठाकरे ने किया नेतृत्व 

जिले में गीला अकाल घोषित करने की मांग को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा के किरण ठाकरे के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर किसानों ने आक्रोश मोर्चा निकाला. आंदोलन में किरण ठाकरे, प्रवीण कात्रे, गौतम पोपटकर, मनोज नागपुरे, संदीप दिघीकर, गौरव खोपाल, अमोल दिघीकर, भीमराव कांबले, राजेश अवथले, विजय डवले, कुणाल जगताप, किरण ठाकरे, विनय महाजन, भीमराव फूलमाली, महेश राऊत, विनोद दांदडे, बाबाराव ठाकरे, अशोक पवार, गजानन भोयर, जोत्स्ना राऊत, विलास डबले, सतीश लाटकर, समीर सारजे, प्रमोद भेंडे, मंगेश वानखेड़े, योगेश नाखले, मिलिंद खोड़के, सतीश कडू, दिलीप नागपुरे, अशोक राऊत, किशोर तायवाडे, संजय बोरकर, विशाल दाते, देशमुख, वृषभ गावंडे, मंगेश तायवाडे व किसान बड़ी संख्या में सहभागी हुए.