75 दिनों बाद अनशन समाप्त, कामकाज निचली मंजिल पर आएगा

    Loading

    देवली (सं). 75 दिनों के आंदोलन के बाद नप का कार्यालयीन विभाग निचली मंजिल पर लाने के लिए प्रशासन तैयार हो गया है. इस कारण गुरुवार को विविध सामाजिक व राजनीतिक संगठन के माध्यम से शुरु श्रृंखला अनशन आखिरकार समाप्त किया गया. आंदोलन के 75 वें दिन नगराध्यक्ष सुचिता मडावी, उपाध्यक्ष डा. नरेंद्र मदनकर, मुख्याधिकारी मिलिंद साटोने व सुनील ताकसांडे ने अनशन पंडाल को भेंट देकर आंदोलनकर्ताओं से चर्चा की.

    चर्चा के पश्चात वृद्ध, दिव्यांग व सर्व सामान्य नागरिकों को नप के ऊपरी माले पर चढ़ने में होने वाली दिक्कत होने से कर विभाग, विद्युत विभाग, प्रशासकीय अधिकारी स्थायी रूप से नप के निचली माले पर रखे जाने का आश्वासन अनशनकर्ताओं को दिया, जिससे श्रृंखला अनशन पिछे लिया गया.

    पश्चात अनशन पंडाल के सामने पटाखे जलाकर आनंदोत्सव मनाया गया. उक्त समय युवा संघर्ष मोर्चा के किरण ठाकरे, प्रवीण कात्रे, गौतम पोपटकर, प्रहार दिव्यांग क्रांति के प्रमोद कुर्हाडकर, शिवसेना के नीलेश तिड़के, नीलेश मोटघरे, अशोक राऊत, एकनाथ कांबले, नदीम शेख, इरफान शेख, परवेज पटेल, पुरुषोत्तम वानखेड़े, दिलीप वाघमारे, प्रशांत चहारे सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे.