Maharashtra Two arrested in connection with bank fraud in Latur
करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी

Loading

वर्धा. लोगों से वसूली गई राशि फाइनांस कंपनी में जमा न करते हुए अपने निजी स्वार्थ के लिए उपयोग में लाकर धोखाधड़ी की. इस प्रकरण में कंपनी के मैनेजर ने न्यायालय में शिकायत दायर की. कोर्ट के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने कंपनी के दो वसूली कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है.

रामनगर थाना क्षेत्र के सहयोगनगर में माइक्रो फाइनांस कंपनी का कार्यालय है. उक्त कार्यालय में नागपुर जिले के खोपडी निवासी राहुल आनंद खेरगडे (27) व यवतमाल के मुलकी निवासी अक्षय संजय नरसुलवार (28) दोनों बतौर वसूली प्रतिनिधि कार्यरत थे. यह कंपनी लोगों को 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक कर्ज उपलब्ध कराती है.

कर्ज के किश्तों की वसूली का जिम्मा राहुल व अक्षय पर था़ इन दोनों ने 1 अप्रैल 2021 से 29 जुलाई 2022 के दौरान कई ग्राहकों से किश्त की वसूली की़ परंतु उक्त राशि कंपनी में जमा ही नहीं की़ इस संदर्भ में संदेह आने से कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी ग्राहकों के खातों की जांच की़ इसमें करिब 4 लाख 74 हजार 344 रुपए का गबन होने की बात सामने आयी.

प्रकरण में कंपनी के मैनेजर सूरज सुनील निवते (29) ने न्यायालय में शिकायत की थी. प्रकरण में कोर्ट ने रामनगर पुलिस को प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने कंपनी के वसूली प्रतिनिधि राहुल खेरगडे व अक्षय नरसुलवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच थानेदार महेश चव्हाण के मार्गदर्शन में चल रही है.