Kamlesh Gajbhiye

    Loading

    वर्धा. भूगांव स्थित उत्तम गल्वा मेटैलिक्स लिमिटेड कंपनी के मृत कामगार को 33 लाख रुपए की मदद प्रदान की गई. मदद देने विभिन्न संगठनों के माध्यम से प्रयास किए. 13 फरवरी को ड्यूटी पर कार्यरत कमलेश गजभिये की कन्वर्ट बेल्ट में दबकर मौत हुई.

    मृतक के परिजनों को मदद देने भारतीय जनता कामगार महासंघ तथा उत्तम कामगार संघ के अध्यक्ष मिलिंद देशपांडे तथा प्रहार संगठन के जिला अध्यक्ष विकास दांडगे ने व्यवस्थापन से बिनती की थी़ इसके बाद कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कंपनी प्रशासन से फोन पर चर्चा की़ पहले 15 लाख की मदद घोषित करने वाले व्यवस्थापन ने संगठनों की मध्यस्थता से 33 लाख रुपए मदद मंजूर की.

    मृतक की पत्नी को ठेकेदार के अंतर्गत नौकरी देने की बात मान्य की़ संगठन ने मानव संसाधन विभाग प्रमुख आरके शर्मा, सहायक महाव्यवस्थापक रवींद्र वानखेड़े, सहायक महाव्यवस्थापक प्रशांत जवदंड, औद्योगिक सुरक्षा व स्वास्थ्य विभाग के सहायक संचालिका गंपावार, सरकार कामगार अधिकारी कौस्तुभ भगत का आभार माना.

    इस समय प्रहार संगठन के विकास दांडगे उपस्थित थे़ संगठन के पदाधिकारी मनोज नरांजे, मंगेश भोसले, अविनाश बाभुलकर, श्याम लाहोरे, अतुल सातपुते, सतीश बाभुलकर ने मदद दिलाने प्रयास किए.