Fir
File - Photo

    Loading

    वर्धा. दुर्गा विसर्जन रैली के दौरान नाचने से मना करने पर दो गुट आपस में भिड़ गए़ प्रकरण में पुलिस ने दोनों गुट के आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया़ उक्त वारदात हनुमान वार्ड में सामने आते ही परिसर में हड़कम्प मच गया था़ 17 अक्टूबर की शाम 7 बजे हनुमान वार्ड स्थित शिव बाल दुर्गा उत्सव समिति ने दुर्गा विसर्जन रैली निकाली.

    इस दौरान बाहर से आये तीन से चार युवक शराब के नशे में नाचने लगे़ महिला व युवतियां होने के कारण मंडल के सदस्य विक्की दिगांबर पाटणकर (25) ने युवकों को फटकारते हुए नाचने से मना कर दिया़ इस पर युवक मारने की धमकी देकर वहां से निकल गए़ दूसरे दिन 18 अक्टूबर की सुबह विक्की वाहन में सब्जी भरकर अपनी दुपहिया से घर जाने के लिए निकला.

    नाचने से मना करने पर किया हंगामा

    साप्ताहिक बाजार परिसर में बाल्या नागोसे के घर के सामने तीन युवक खड़े थे़  उन्होंने विसर्जन रैली में नाचने से क्यों मना किया, इस बात पर विक्की से विवाद किया़  इतना ही नहीं तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ़  प्रकरण में आर्वी पुलिस ने अनिकेत वहारे, सचिन बुले, दिनेश होलकर, बाल्या नागोसे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी़  वहीं विक्की अनिकेत सुरेश वहारे (22) की शिकायत के अनुसार नाचने के लिए मना करते हुए विक्की उर्फ मिथून धकाते, शुभम शिरपुरे, बाबू मुंजाडे, वृषभ कठाने इन चारों ने उसके साथ मारपीट की़  अनिकेत की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.