Doctor giving fake medical certificate to criminals caught

    Loading

    वर्धा. बिना किसी डिग्री व लाइसेंस के अस्पताल चलाने वाले बोगस डाक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई़  उक्त मामला आष्टी तहसील के साहूर में सामने आते ही खलबली मच गई़  डा़ रमेश बापूराव तालन यह साहूर में अनेक महीनों से अस्पताल चला रहे है़ं  इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने से तहसील वैद्यकीय अधिकारी स्नेहल कासारे (36) ने 25 अक्टूबर को डा़ रमेश तालन को नोटिस जारी किया़  जब डा़ तालन 29 अक्टूबर को साहूर पहुंचने की बात सामने आते ही टीम उनके घर पहुंची.

    इसमें टीएचओ स्नेहल कासारे, पंस के कृषि अधिकारी दिलीप उखलकर, साहूर के वैद्यकीय अधिकारी डा़ जगदीश गावंडे, स्वास्थ्य सहायक अविनाश चव्हाण, पुलिस पाटिल किशोर राऊत, राजकुमार कांदे का समावेश था़  टीम ने डा़ रमेश तालन के मकान की तलाशी ली, जहां एक कक्ष में मेडिकल स्टोर्स था़ भीतर कक्ष में बैठने के लिए टेबल, कुर्सियां भी थी.  

    दवा सहित अन्य सामग्री की जब्त 

    डा़ तालन का डिग्री प्रमाणपत्र व पंजीयन प्रमाणपत्र का नवीनीकरण नहीं हुआ था़  दो बेड, नेबुलाइजर मशीन रखी थी़  डा़  तालन के अनुसार वें होमियोपैथी, एलोपैथी, आयुर्वेदिक, मिक्स पैथी आदि की प्रैक्टिस करते है़ं  इसके लिए जरूरी शैक्षणिक पात्रता उनके पास नहीं है़  दल ने उनके क्लिनीक से उपयोग में लायी जा रही दवा व अन्य सामग्री जब्त कर ली़  उनके पास कोई डिग्री व लाइसेंस उपलब्ध नहीं था़ इस प्रकरण में टीएचओ स्नेहल कासारे की शिकायत पर आष्टी पुलिस ने डा़ तालन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.