मत्स्य व्यवसायियों का अनशन शुरू, विविध मांगों की ओर खींचा ध्यान

    Loading

    कारंजा-घाड़गे (सं). मत्स्य व्यवसायियों ने अपनी विविध मांगों को लेकर सोमवार से तहसील कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है. कार नदी मत्स्य व्यवसाय सहकारी संस्था कारंजा घाड़गे की अगुवाई में यह आंदोलन शुरू किया गया है. तहसीलदार के माध्यम से वरिष्ठों को मांग का ज्ञापन भेजा गया.

    ज्ञापन के अनुसार कार नदी संस्था को सन 2022 से 2027 तक कार नदी जलाशय का तालाब मत्स्य व्यवसाय के लिए ठेके पर दिए जाने, आयुक्त मत्स्य व्यवसाय विभाग महाराष्ट्र राज्य मुंबई ने गलत निर्णय देने से आयुक्त ने 11 जून 2020 के परिपत्रक अनुसार उचित निर्णय देने, कार नदी संस्था के अध्यक्ष, सचिव ने 14 वर्ष के कार्यकाल में किये गए घोटाले की वरिष्ठस्तर पर जांच करने, सहायक आयुक्त मत्स्य व्यवसाय, वर्धा ने शासकीय नियमो का उल्लंघन किया है.

    उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने, 28 अगस्त 2019 के संस्था के अध्यक्ष ने तलेगांव पुलिस थाने में रिकॉर्ड गायब करने से संबंधित झूठी शिकायत दी थी, इसकी भी जांच करने की मांग संस्था के वर्तमान अध्यक्ष, सचिव, सदस्य व स्थानीय मत्स्य व्यवसायियों ने की है.