File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. आयटक संलग्न महाराष्ट्र राज्य आंगनवाड़ी बालवाडी कर्मचारी यूनियन वर्धा जिला विस्तारित बैठक शनिवार को आयटक कामगार केंद्र में जिला अध्यक्ष विजया पावडे की अध्यक्षता तथा राज्य कार्याध्यक्ष दिलीप उटाने की उपस्थिति में हुई़ इसमें कर्मचारियों की प्रलंबित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तय की गई़ 31 मई को मोर्चा निकालने का निर्णय लिया गया है.

    सांसद विधायक को देंगे मांग का निवेदन

    पिछले 3 वर्ष से केंद्र व राज्य सरकार ने दिया आश्वासन पूर्ण नहीं किया, जिससे आंगनवाड़ी कर्मचारी प्रलंबित मांगों को लेकर सांसद व विधायक को 23 से 30 तारीख तक निवेदन देंगे़ जिले में 2015 से सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी सेविका, सहायक को एकमुश्त रकम अब तक प्राप्त नहीं हुई है़ महंगाई में काफी वृद्धि हुई है.

    ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों को दिए आश्वासन पूर्ण नहीं करने से वेतनवृद्धि, प्रतिमाह पेंशन, बीमारी के दौरान छुट्टियां, बकाया मानधन, यात्रा शुल्क, नए मोबाइल खरीदी के लिए 10,000 आदि मांगें तथा बढ़ती महंगाई के निषेध में 31 मई को जिलाधिकारी कार्यालय में आंदोलन किया जाएगा़  इस दौरान जिलाधिकारी मार्फत मुख्याधिकारी को मांगों का निवेदन भेजा जाने वाला है.  

    समस्याओं पर महिलाओं ने की चर्चा

    बैंक आफ इंडिया की स्थानीय शाखा में कार्यरत सेविका, सहायकों को दिसंबर का अब तक मानधन नहीं मिला है़ कुछ प्रकल्पों में गणवेश, मोबाइल रिचार्ज, बकाया टीए बिल, आहार पकाने के लिए बढ़ती महंगाई के कारण बचतगटों के सामने आ रही मुश्किलें, प्रोत्साहन भत्ता आदि मांगों पर महिलाओं ने विस्तृत चर्चा की़  चर्चासत्र में जिला सचिव वंदना कोलणकर ने प्रास्ताविक किया़  सुनंदा आखाडे, मंगला इंगोले, आशा गलहाट, मैना उईके, अलका भानसे, संगीता टोणपे, सुनीता टिपले, कुसुम तड़स, वंदना रेवतकर, सुरेखा रोहनकर, पुष्पा नरांजे, ज्योति फुलझले, तारा मुडे ने विचार व्यक्त किया़  31 मई को बस स्टैंड स्थित जिला परिषद महात्मा गांधी महाविद्यालय से सुबह 11 बजे आंदोलन में शामिल होने का आह्वान सीमा फुलझले, सुषमा ढोक, रंजना डफ, सपना तिमांडे, चैताली दारकोंडे, मीनाक्षी म्हैसकर, सुमन उईके, अनिता भानसे, कविता शंभरकर, जयतुला थूल, इंदिरा पाटिल, सुवर्णा खइन, उषा दरवने, मंगला कांबले उपस्थित थे.