MLA Dr Pankaj BHoyar

    Loading

    वर्धा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का अनुदान सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा झड़शी के अंतर्गत नहीं मिलने की शिकायतें किसानों ने विधायक डा़ पंकज भोयर के पास की थी़  इसका संज्ञान लेते हुए विधायक ने शुक्रवार को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा झड़शी में भेंट दी.

    इस दौरान अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए योजना की रकम किसानों को तुरंत प्रदान करने के निर्देश दिए़  इस प्रसंग पर सेलू तहसील पंस सभापति अशोक मुडे, भाजपा सेलू तहसील अध्यक्ष अशोक कलोडे, भाजपा सेलू तहसील उपाध्यक्ष रवींद्र शेलके, महेश मेश्रे, भूषण पारटकर, संकेत बारई, राजू लिडबे, गौरव तलवेकर, बैंक व्यवस्थापक रश्मि उपस्थित थे.

    रकम परस्पर कर्ज में जमा की जा रही

    किसान सम्मान योजना के अंतर्गत जमा होने वाली रकम किसानों को न देते हुए वह परस्पर फसल कर्ज में डाइवर्ट की जा रही है़  संबंधित किसानों को कर्ज पुनर्गठन के लिए रकम भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है़  इससे किसानों को वह रकम निकालने में दिक्कत आ रही है.

    इस संदर्भ में भोयर ने संबंधित बैंक अधिकारी रश्मि से चर्चा की़ किसानों को रकम भरने के लिए जबरदस्ती न करें तथा किसान सम्मान योजना का निधि तुरंत जमा करने के निर्देश दिए़ इस प्रसंग पर किशोर लाकडे, संजय उडान, महादेव शेलके, गणेश तलवेकर, नितिन गोडे, संजय गुनघटकर आदि किसान उपस्थित थे.