Sunil Kedar, Lease

    Loading

    हिंगनघाट (सं). स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में झोपड़पट्टियों का सर्वेक्षण करके वहां रह रहे नागरिकों को उनके अधिकार के स्थायी जमीन के पट्टे प्रदान करने की मांग पूर्व विधायक प्रा़ राजू तिमांडे ने पालकमंत्री सुनील केदार से की है़ इस प्रसंग पर झोपड़पट्टी में रहने वाले नगारिक उपस्थित थे.

    पिछले 25 से 50 वर्ष से हिंगनघाट शहर में बड़ी संख्या में खेतमजदूर, कामगार, गरीब जनता मौजा पिंपलगाव उपजिला अस्पताल के पिछले हिस्से में कमला नेहरू हाईस्कूल के पास रास्ते के पास झोपड़ियां बांधकर रह रहे है़ं नागरिकों में राष्ट्रपाल पाटिल, संदीप डायगव्हाणे, प्रफुल्ल अंबालकर, गजानन मुले, मुक्ताबाई भट, निर्मला कांबले, रामकृष्ण बुरटकर, श्यामराव मोहिजे, रूपेश बावणे, अनिल सोनी, अनुसया मेश्राम, प्रवीण वांढरे आदि का समावेश है.

    पालकमंत्री के समक्ष रखा झोपड़पट्टी का मसला

    इन सभी नागरिकों को  झोपड़पट्टी कानून के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा स्थायी पट्टे उपलब्ध कराना जरूरी है़ उसी प्रकार हिंगनघाट शहर, हिंगनघाट तहसील, समुद्रपुर तहसील व सिंदी रेलवे परिसर के सभी झोपड़पट्टियों का सर्वेक्षण कर सूची तैयार करें. सभी झोपड़पट्टीधारकों को सरकार के झोपड़पट्टी कानून अंतर्गत राजस्व विभाग ने स्थायी पट्टे देने की मांग पूर्व विधायक प्रा़ तिमांडे ने पालकमंत्री सुनील केदार की भेंट लेकर की.