मिला आश्वासन, हड़ताल खत्म; जिले के 14,000 से अधिक कर्मी आंदोलन में थे शामिल

Loading

वर्धा. पुरानी पेंशन तथा अन्य कुछ मांगों के लिये सरकारी, निम सरकारी कर्मियों ने 14 मार्च से हड़ताल शुरू की थी़  करिब सात दिनों के बाद सोमवार को लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन वापस लेने का ऐलान किया गया़  उक्त आंदोलन में जिले के 14,000 से अधिक महिला, पुरुष कर्मचारी शामिल हुए थे़ सोमवार को दिनभर थाली बजाओ आंदोलन करते हुए कर्मियों ने असंतोष जताया़  वरिष्ठ स्तर पर हुई चर्चा के बाद दोपहर 3.30 बजे आंदोलन पीछे लिया गया.

एनपीएस बंद कर सभी राज्य कर्मियों को महाराष्ट्र सेवानिवृत्ति अधिनियम 1982 अनुसार पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने सहित अन्य कुछ मांगों के लिये पिछले 17 वर्षों से मांग चल रही थी़  इस ओर सरकार अनदेखी कर रही थी़ अंतत: राज्य की सरकारी, निमसरकारी, शिक्षक व शिक्षकेतर, जिला परिषद कर्मचारी, नगर परिषद कर्मचारी संगठनों की राज्य समन्वय समिति ने आरपार का संघर्ष करने का ऐलान कर दिया था.

कर्मियों के विविध संगठनों ने लिया हिस्सा

हड़ताल में राज्य सरकारी कर्मचारी मध्यवर्ती संगठना, जिला शासकीय व निमशासकीय वाहन चालक संगठना, जिला राज्य सरकारी चतुर्थश्रेणी कर्मचारी संगठना, नवनिर्मित जिप नर्सेस संगठना, अभियंता संगठना, महा़ जिप नर्सेस संगठना, विस्तार अधिकारी संगठना, जिप चतुर्थश्रेणी कर्मचारी संगठना, महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति, निजी प्राथ़ शिक्षक संघ, शिक्षक भारती संगठना, स्वतंत्र समता शिक्षक संघ, अखिल महाराष्ट्र माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला मुख्याध्यापक संगठना, पुरानी पेन्शन हक्क संगठना, जिला माध्यमिक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठना, महा़ कनिष्ठ मवि शिक्षक महासंघ, जिला शिकायत निवारण समिति, नप कर्मचारी संगठना सहित राजस्व विभाग, विदर्भ भूमि अभिलेख, सरकारी जिला नर्सेस फेडरेशन, स्वास्थ्य, तंत्र शिक्षा विभाग कर्मी संगठना, समाज कल्याण कर्मचारी संगठना, आदिवासी विकास विभाग कर्मचारी संगठना, कोषागार संगठना, कृषि विभाग कृषि सहायक, पर्यवेक्षक व कर्मचारी संगठना, वनरक्षक-वनपाल संगठना, आयटीआय कर्मचारी संगठना, बांधकाम विभाग, वस्तु व सेवाकर, खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग, जलसंपदा विभाग, पुलिस विभाग कर्मचारी संगठना, वरिष्ठ लेखा परिक्षक कार्यालय कर्मचारी संगठना ने हिस्सा लिया था.  

आज पूर्ववत कार्यालय में काम पर लौटेंगे

पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर चल रही हड़ताल सोमवार को खत्म हो गई. सरकार ने पूर्वलक्षित अनुसार पेंशन देने की बात कही़  जिन कर्मियों को नोटिस जारी किया गया था़  उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी़  हड़ताल के सभी दिन अवकाश में पकड़े जाएंगे़  सहित अन्य बातों पर सरकार से लिखित आश्वासन मिला है़ वरिष्ठों से चर्चा के बाद हड़ताल पीछे ली गई है़ सभी कर्मी मंगलवार से पूर्ववत काम पर लौटेंगे.

-हरिश्चंद्र लोखंडे, अध्यक्ष-जिला समन्वय समिति.