MP Ramdas Tadas reached Andolansthal

    Loading

    वर्धा. महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन निगम का राज्य सरकार में विलीनीकरण तथा अन्य न्यायपूर्ण मांगों के लिए कर्मचारियों ने कामबंद आंदोलन शुरू कर दिया है़ सांसद रामदास तड़स ने आंदोलन स्थल को भेंट देकर कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू हुए़ इस दौरान राज्यपाल व विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजकर मांगे पूर्ण करने के लिए पहल करने की बिनती की.

    महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन निगम का महाराष्ट्र सरकार में विलीनीकरण करने, महामंडल का बजट राज्य के बजट में शामिल करने, एसटी कामगारों को समान काम, समान दाम इस तत्व पर न्यूनतम वेतन कानून के अनुसार 1 अप्रैल 2016 से 18 हजार मूल वेतन देने, 7 वें वेतन आयोग के अनुसार राज्य सरकारी कर्मचारियों को सेवा ज्येष्ठता अनुसार वेतन श्रेणी लागू करने की अनेक दिनों से यह मांग कर रहे है़ किंतु उनकी मांगें पूर्ण नहीं होने से संयुक्त कृति समिति ने अनशन शुरू कर दिया़ परिणामवश यात्रियों के लिए बस उपलब्ध नहीं हो रही है.

    मांगें पूरी होने तक आंदोलन करने की चेतावनी 

    जब तक मांगे पूर्ण नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी कृति समिति ने दी है़  इस दौरान सांसद ने अनशन स्थल को भेंट देकर आंदोलन को समर्थन घोषित किया़  राज्यपाल तथा विरोधी पक्षनेता को पत्र भेजकर मांगे पूर्ण करने के लिए पहल करने की बिनती की़  

    नहीं मिल रही किसी भी प्रकार की सहूलियत

    विगत अनेक वर्षों से राज्य मार्ग परिवहन निगम के अनुसार दिए जा रहे वेतन में कर्मचारी काम कर रहे है़  किंतु, उन्हें सरकारी कर्मचारी के तर्ज पर किसी भी प्रकार की सहूलियत नहीं मिल रही़  सभी कर्मचारियों ने कोरोना काल में उत्तम सेवा दी है़  कर्मचारियों की यह मांग सहीं है़  बीते कुछ दिनों में आर्थिक परेशानी के चलते 28 एसटी कर्मियों ने आत्महत्या की है़  कर्मचारियों के परिवारों का विचार कर राज्य सरकार ने मांगे पूर्ण करने की जरूरत है.