
वर्धा. बंदूक दिखाकर परिसर के नागरिकों में दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कारवाई में देसी बंदूक, कारतूस सहित कुल 42 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया गया है.
आनंदनगर निवासी आरोपी जावेद मेहबूब खां पठान यह परिसर के नागरिकों को बंदूक दिखाकर धमकाने की जानकारी अपराध शाखा के दस्ते को प्राप्त होते ही उन्होंने घटनास्थल पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप, थानेदार सत्यवीर बंडीवार के मार्गदर्शन में बाबाराव बोरकुटे, संजय पंचभाई, दिवाकर परिमल, सुभाष गावड, सचिन इंगोले, सुनील मेंढे, श्याम सलामे, पवन निलेकर, विकास मुंडे, शाम सलामे ने अंजाम दिया.