Flood Affected Help

    Loading

    वर्धा. जिले में अतिवृष्टि के कारण जिले के अनेक परिवार प्रभावित हो गए है़ं इस दौरान यूथ फॉर चेंज संगठन ने सर्वे कर जरूरतमंदों को निरंतर मदद पहुंचाई जा रही है़ युवाओं के कार्य की सराहना कर एमेजॉन कंपनी ने मदद का हाथ आगे किया है़ 200 परिवारों को रिलीफ किट्स की आपूर्ति की गई.

    सह्याद्री फाउंडेशन, यूनायटेड वे के समन्वय से एमेजॉन कंपनी ने जिले के दक्षिण छोर पर बसे यशोदा व वर्धा नदी तट के बाढ़ग्रस्त परिवारों को यूथ फॉर चेंज के माध्यम से 200 रिलीफ किट्स वितरित की़ यूथ फॉर चेंज विगत 1 माह से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में मदद पहुंचाने का कार्य कर रहा है़ अब तक 500 से ज्यादा परिवारों को मदद पहुंचाई गई़ इस बारे में सह्याद्री फाउंडेशन व एमेजॉन कंपनी ने जानकारी ली़  इस दौरान यूथ फॉर चेंज के माध्यम से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में भेंट देकर मदद पहुंचाई.

    विभिन्न सामाजिक संगठनों की मदद

    अतिवृष्टि के कारण मनसावली, आलोडी-बोरगांव, कानोली, कात्री, निधा, टाकली, चानकी ,भगवा, आजनसरा, अलमडोह, कापसी में भारी नुकसान हुआ है़  इस क्षेत्र में 50 हजार हेक्टेयर से ज्यादा खेतजमीन की फसल चौपट हो गई़  यशोदा, वर्धा नदी तट के घर बह गए़  कई घर जलमग्न होने से परिवारों का अनाज बर्बाद हो गया़  खेती व रोजमजदूरी करने वाले नागरिकों को दो वक्त के भोजन की समस्या निर्माण हो गई थी़  तब यूथ फॉर चेंज के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरान कर 500 परिवारों को मदद का हाथ दिया है.

    इसमें वर्धा, सेलू, देवली, पुलगांव व हिंगनघाट आदि तहसीलों का समावेश है. मुहिम के दौरान गौरव नलोडे, प्रा. अनिल चापले, प्रा. नितेश कराले, डा़ सचिन पावडे, समाजसेवी शिवाजी चौधरी, ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी, हनुमान आत्राम, नरेंद्र पहाडे, अभी सालवे, पीयूष शेंबेकर, पवन मिरासे, ऋषिकेश देशमुख, शुभम इंगोले, एड. कपिलरुक्ष गोडघाटे, युवराज घटकल ने विशेष सहयोग किया.