File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. पुलिस पटेल को पुलिस विभाग का खास मीत्र कहा जाता है़ गांव अथवा परिसर में घटनेवाली सभी घटनाओ की जानकारी पुलिस पटेल संबंधीत विभाग को देता है़ अपने काम के ऐवज में पुलिस पटेल को मानधन दिया जाता है़ परंतु पिछले चार माह से जिले के 627 पुलिस पटेल मानधन से वंचित है़ यही नहीं तो उन्हें सफर भत्ता भी नहीं दिया जा रहा़ इन समस्याओं को लेकर पुलिस पटेलो ने जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट कर उनसे न्याय की गुहार लगाई है़

    बता दें कि, पुलिस पटेल पुलिस का सहयोगी मीत्र होता है़ जिले में बडी मात्रा में पुलिस पटेल के पद रिक्त पडे है़ ऐसी स्थिति में 627 पुलिस पटेल अपना काम संभाल रहे है़ उनपर गांव तथा आसपास के परिसर में होनेवाली हर एक गतिविधियो पर ध्यान रखना होता है़ सरकारी योजना लोगो तक पहुंचाना, लोगो में जनजागरण करना सहित अनेक कामो की जिम्मेदारी पुलिस पटेल पर होती है़ इन कामों को निभाते समय उन्हें कई बार जोखीम भी उठानी पडती है़.

    गांव में शांती व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये. पुलिस पटेल की भूमिका अहम हाती है़. किसी भी प्रकार की घटना घटने पर इसकी विस्तृत जानकारी लेकर पुलिस को सूचना करनी होती है़. इससे पुलिस का काम थोडा आसान हो जाता है़. इन कामो के लिये पुलिस पटेल को सरकार की ओर से प्रति माह 6 हजार 500 रुपये मानधन दिया जाता है़. परंतु इसमें भी नियमितता नहीं है़. परिणामवश पुलिस पटेल का मनोबल ढह रहा है़.

    जिले के पुलिस पटेल को 2012 से अब तक सफर भत्ता सरकारी नियमानुसार मंजूर नहीं किया गया़. उनसे थानो में नम्रतापुर्वक बर्ताव किया जाये़ दीपावली के पहले चार माह का बकाया मानधन प्रदान किया जाये़. इन बातो से गुरुवार को जिला गांव कामगार पुलिस पटेल संघ ने पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया़ इस पर शीघ्र ही मानधन प्रदान किया जाएगा, ऐसा पुलिस पटेल को आश्वस्त किया गया़ चर्चा के समय संघ के जिलाध्यक्ष रमेश ढोकणे, कार्यकारी अध्यक्ष अमित लुंगे, जिला उपाध्यक्ष योगेश खेडकर, अमित धोपटे, जिला कार्याध्यक्ष  गणेश देवढे, पुलिस पटेल सचिन वडतकार मौजुद थे़.

    नियमित मानधन दिया जाये

    जोखीम उठाकर पुलिस पटेल अपना काम करते है़. पुलिस विभाग को हर संभव सहयोग करता है़. सरकारी कामो में भी हमारा सहभाग रहता है़. परंतु उन्हें ही सरकारी मानधन से वंचित रखा जाता है़. इससे पुलिस पटेल की आर्थिक अडचन में आ गये है़. पुलिस पटेल की समस्याओ पर गंभीरता से ध्यान देकर न्याय दिया जाये़.

    रमेश ढोकणे (जिलाध्यक्ष, पुलिस पटेल संघ)