सेवानिवृत्तों की उपेक्षा करें बंद, अधिवेशन में डा. निकम ने की मांग

    Loading

    वर्धा. प्रा़ डा़ नारायण निकम ने कहा कि सेवानिवृत्त केंद्र तथा राज्य कर्मचारी, सरकारी, अर्धसरकारी, लोकल बाडीज, सेवानिवृत्त वेलफेअर संगठन आदि विभिन्न क्षेत्र के कर्मचारियों को अपने हक के लिए सरकारी स्तर पर मांग करनी पड़ती है़  यह उनकी सबसे बड़ी उपेक्षा है़  सत्यनारायण बजाज सार्वजनिक वाचनालय में आयोजित जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के 12वें अधिवेशन में प्रमुख वक्ता के रूप में डा़ निकम ने मार्गदर्शन किया़  इस प्रसंग पर संगठन के अध्यक्ष अरविंद गवरशेट्टीवार, महाराष्ट्र पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी जगदीश कमल (अमरावती), शेषराव बिजवार, नरेशचंद्र वालके, रत्नाकर शिंगोटे, मनोहर बिरे, वसंत उवजणे, प्रेमराज पालीवाल, विनायक बोंडे, चिंचोलकर, थुटे, किशोर देशपांडे, वीबी ढोक समेत तहसीलस्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.  

    131 सदस्यों का किया सत्कार

    उम्र के 75 वर्ष पूर्ण करने वाले आजीवन ज्येष्ठ 131 सदस्यों का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया़  सत्कार समारोह से सदस्य भावना विवश हुए़ संचालन वसंत उजवणे ने किया़  अमरावती संगठन के पदाधिकारी डीआर देशमुख ने सरकार स्तर पर पेंशनर्स के लिए आने वाली दिक्कतें, संगठन मार्फत रखकर निवारण के लिए महाराष्ट्र संगठन प्रयासरत होने की बात कही़ वर्धा जिला सचिव शेषराव बिजवार ने कार्यक्रम की शुरूआत में सभासदों को श्रद्धांजलि अर्पित की़  पिछले आमसभा का इतिवृतांत कर्मचारियों की हल की गई दिक्कतों के बारे में जानकारी दी.  

    अध्यक्षीय समापन करते हुए जिला संगठन के अध्यक्ष अरविंद गवरशेट्टीवार ने संगठन के सफल कार्य का उल्लेख करके सदस्यों का मिल रहे सक्रिय सहयोग का उल्लेख किया़ पेंशन मिलने तथा पेंशन खामियां, फैमिली पेंशन प्राप्त करने, कागजातों की खामियां जांचने की जरूरत है़  विलास वानखेड़े ने आधारकार्ड अपडेट, नामिनी के नाम, पीपीओ में गलत पंजीयन, बैंक खाता को नामिनी न रहना इस बारे में जागरूक रहने की सलाह दी गई़ अधिवेशन में आजीवन सदस्य, पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार माना.