
वर्धा. बुलाने पर कार्यक्रम में क्यों नहीं आया, इस बात पर हुए विवाद में एक ने दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया़ इसमें गले पर गहरी जख्म हुई़ उपरोक्त वारदात शनिवार की शाम को समीपस्थ सालोड हिरापुर में घटते ही हड़कम्प मच गया.
जानकारी के अनुसार सालोड निवासी नीलेश मारोतराव क्षीरसागर (33) को उसके रिश्तेदार गौरव दिलीप क्षीरसागर ने अपने बहन के बेटे के नामकर कार्यक्रम में बुलाया था़ किसी कारणवश नीलेश कार्यक्रम में नहीं आ पाया़ इस बात को लेकर नीलेश व गौरव के बीच विवाद होकर दोनों एकदूसरे से लड़ पड़े.
विवाद इसकदर बढ़ गया कि गुस्साए गौरव ने दुपहिया की डिक्की से चाकू निकालकर नीलेश की गर्दन पर वार किया़ इसमें नीलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह बात ध्यान में आते ही परिजन मौके पर पहुंचे़ उन्होंने तुरंत नीलेश को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया.
प्रकरण में नीलेश के छोटे भाई दत्ता क्षीरसागर की शिकायत पर सावंगी पुलिस ने गौरव क्षीरसागर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.