बड़े पैमाने में पानी हो रही बर्बादी, सार्वजनिक नल का पाइप चोरी

Loading

कारंजा-घाड़गे (सं). स्थानीय साप्ताहिक बाजार में एक सार्वजनिक नल लगाया गया है़ इस नल से लोग अपनी पानी की जरूरतें पूर्ण करते है़ किंतु किसी सिरफिरे ने नल को लगा लोहे पाइप (डंडा) निकालकर चोरी कर लिया.

मंगलवार को सुबह से नल का पानी निरंतर बह रहा है़ इस बारे में नगर पंचायत को सूचित किया गया़ यहां यह विशेष है कि कारंजा में सप्ताह में एक बार नल से पानी आता है़ जब किसी को पानी की जरूरत होती है तब यही नल उपयोगी साबित होता है.

रविवार को बाजार में आने वाले लोगों की प्यास बुझाता है़ लेकिन लोहे का पाइप (डंडा) चोरी होने से पानी का अपव्यय हो रहा है़ समस्या की ओर ध्यान देने की मांग हो रही है.