
वर्धा. का. बेला से 3 किमी दूर कुर्ला परिक्षेत्र में प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. महेश शालिक ठाकरे (26) व बेला निवासी 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के बीच बीते दो वर्षों से प्रेमसंबंध थे. किशोरी 9 वीं कक्षा की छात्रा थी. वह 25 मार्च को महेश के साथ घर से भाग गई.
परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. उसका पता नहीं चलने के कारण बेला थाने शिकायत दर्ज की गई. सोमवार को दोनों की कुर्ला निवासी अक्षय कांबले के खेत में स्थित कुएं में लाश मिली. समुद्रपुर पुलिस ने पंचनामा कर दोनों का शव पोस्टमार्टम के वर्धा भेज दिया.