Mahila Bachat Gut Bhavan

Loading

वर्धा. महिला बचत गुट भवन के लोकार्पण समारोह में उद्घाटन अवसर पर विधायक डा. पंकज भोयर ने कहा कि, बाजार में आज स्पर्धा निर्माण हुई है. अनेक कंपनियां अपनी वस्तुओं का ब्रांडिंग कर ग्राहकों को आकर्षीत कर रहे है़. महिला बचत गुटों ने भी स्वयं रोजगार को अपनाकर दर्जात्मक व गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं का उत्पादन करना चाहिए. ताकि, उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं को मार्केट उपलब्ध होगा़  इसके लिए बचत गुटों के महिलाओं ने परिश्रम लेने का आह्वान विधायक डा. पंकज भोयर ने किया.

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नालवाड़ी की सरपंच प्रतिभा माऊस्कर ने की़  इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व पंस सदस्य चंदा सराम, उपसरपंच महेश शिरभाते, ग्रापं सदस्य प्रतिभा वालके, सुनिता तडस, रिता बनकर, कान्होपात्रा धनवीज, योगिता उईके, योगता डोंगरे, कविता खल्लारकर, गिता मडावी, वैशाली सातपुते, म.रा.जि.अ. के तहसील समन्वयक विलास झोटिंग, म.रा.जि.अ. के तहसील व्यवस्थापक शुभांगी कोहले, क्षितीज प्रभाग संघ के अध्यक्ष सिमा ठाकूर, सचिव संध्या खोडे, कोषाध्यक्ष रत्नमाला टेकाम, क्लस्टर कॉर्डिनेटर वैशाली निमजे व मान्यवर उपस्थित थे.

महिलाओं को उद्योग के लिए प्रशिक्षण देना जरूरी

विधायक डा. पंकज भोयर ने कहा कि, महिला बचत गुट भवन की मांग की गई थी. कुछ दिक्कते आने के कारण बाधा निर्माण हुई थी.  लेकिन सभी दिक्कते दूर कर अब बचत गुट भवन की निर्मिती हुई है. बचत गुट भवन की बैठक व मनोरंजन भवन के रूप में उपयोग नहीं होना चाहिए. भवन का उपयोग रोजगार निर्मिती केंद्र के रूप में होना चाहिए. बचत गुटों के सदस्यों ने अच्छा उद्योग तैयार करने के लिए पहल करना जरूरी है. बचत गुटों की महिलाओं को उद्योग के लिए प्रशिक्षण देना जरूरी है. इसके लिए संबंधित प्रणाली द्वारा बचत गुटों के लिए कार्यशाला लेकर उन्हें प्रशिक्षण देना चाहिए़  इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर महिलाएं अपना उद्योग शुरू करें.

25 ग्रापं क्षेत्र में बचत गुट भवन की निर्मिती 

उद्योग शुरू करते समय उत्पादन की गुणवत्ता, दर्जा व किमत का मुल्यमापन करें, क्योंकि उन्हें अन्य कंपनियों से स्पर्धा करनी है़  वस्तुओं की गुणवत्ता व कीमत सही रहने पर ग्राहक उनके उत्पादन की ओर आकर्षित होंगे़  आज जो भवन निर्माण हुआ है, उसका श्रेय महिलाओं को है़  उनके परिश्रम से ही भवन की इमारत तैयार हुई है. इसके आगे भी बचत गुटों के लिए सहयोग करने का आश्वासन उन्होंने दिया़  विधायक डा़ पंकज भोयर के अथक प्रयासों से राज्य में महिला बचत गुट भवन के लिए सरकार द्वारा निधी उपलब्ध किया जा रहा है़  वर्धा-सेलु विधानसभा क्षेत्र में करीब 25 ग्रापं क्षेत्र में बचत गुट भवन की निर्मिती हुई है़  इस अवसर पर बाला माऊस्कर, दिनेश वरटकर, अनिल वालके व नागरिक उपस्थित थे.