Jamb River
File Photo

    Loading

    आष्टी शहीद. तहसील में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से जांब नदी में बाढ़ आ गई, जिससे तहसील के थार, मोई, चामला, किन्ही, बांबर्डा, बोरखेड़ी गांव में बाढ़ का पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ. वहीं कपास फसल भी पूरी तरह से प्रभावित हुई है. आष्टी तहसील में सोमवार की रात आंधी के साथ धुआधांर बारिश हुई.

    बारिश के कारण थार मार्ग पर पेड़ जमींदोज हो गया. चार, चामला, बांबर्डा, बोरखेड़ी, किन्ही गांव समीप से बहनेवाली जांब नदी में बाढ़ आ गई. इससे नदी-नालों में बाढ़ आने से नदी तट पर रहने वाले गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. वहीं खेती फसलों का भी भारी नुकसान हुआ. नुकसान की जानकारी उपसरपंच किसन चव्हाण ने कृषि विभाग, राजस्व विभाग को दी.

    कृषि विभाग के कृषि सहायक प्रवीण वालके, माणिकवाड़ा स्थित पटवारी शुक्ला ने मोई खेत परिसर में पहुंचकर फसल नुकसान का पंचनामा किया. उक्त समय उपसरपंच किसन चव्हाण, पुलिस पाटिल परसराम चव्हाण, पूर्व सरपंच रामराव चव्हाण, ग्रापं सदस्य उपस्थित थे. थार, चामला स्थित खेत परिसर में कृषि सहायक सोनटक्के, पटवारी पाथरे, जिप सदस्य छाया घोडिले, ग्रापं के पूर्व सदस्य अरुण घोडिले, ग्रापं सदस्य मधुकर मोकदम ने पंचनामा किया.