एक वर्ष से बंद मोहता मिल शुरू होगी! इंटक व प्रबंधक में एग्रीमेन्ट, खान ने दी जानकारी

    Loading

    हिंगनघाट (सं). दिवाला निकलने के कारण 6 जून 2021 से लॉक-आउट की गई मोहता इंडस्ट्रीज (मिल) आगामी मई से शुरू होने की संभावना है़ इस संबंध में मोहता इंडस्ट्रीज के प्रबंधक व इंटक में 19 अप्रैल को एक एग्रीमेन्ट होने की जानकारी श्रमिक नेता आफताब खान ने दी़ पिछले कुछ वर्षों से मोहता इंडस्ट्रीज आर्थिक रूप से दिक्कत में आने के कारण प्रबंधकों ने मिल लॉक-आउट करने का निर्णय लिया था़ परिणामवश अनेक श्रमिकों को बेरोजगारी का संकट पैदा हुआ.

    मिल बंद करते समय मोहता इंडस्ट्रीज ने श्रमिकों की संगठन इंटक को भी विश्वास में नहीं लिया था़  इंटक के महासचिव आफताब खान ने श्रमिकों के हित में कानूनी संघर्ष शुरू किया़ श्रमिकों की बकाया प्राप्त करने के लिए इंटक ने नेशनल कंपनी लॉ-ट्रिब्यूनल से गुहार लगायी़  श्रमिकों के बकाया तीन माह के वेतन के लिए हाईकोर्ट में अपील की गई़  कोर्ट ने श्रमिकों के हित में निर्णय दिया. 

    श्रमिकों को हर माह 7 से 10 तारीश को वेतन 

    इन सब प्रयास के बाद एलसीएलटी के आरपी महेश गुप्ता, श्रमिक संगठन इंटक व मिल प्रबंधकों में बात करने के लिए जॉब वर्कर के रूप में पवन सराफ की नियुक्ति की गई़  इसके बाद इंटक व मिल प्रबंधक में बार बार चर्चाएं चली़  पश्चात दोनों पक्षों में एक एग्रीमेन्ट किया गया़  इसमें जिन श्रमिकों का वेतन (सिटीसी) 16 हजार रु़ के भीतर हैं, इसमें किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी.

    वहीं इससे अधिक वेतनधारकों के वेतन से 20 प्रश की कटौती की जाएगी़  यह कटौती अधिक होने से इसे 10 प्रश करने की मांग इंटक ने की़  चर्चा के बाद कटौती 15 प्रश करने की बात बनी़  मंहगाई भत्ता नियमानुसार शुरू रहेगा़  दिवाला निकलने संबंध में जो निर्णय न्यायालय में होगा वह दोनों पक्षों को मान्य रहेगा़ श्रमिकों को वेतन हर माह के 7 से 10 तारीख को दिया जाएगा़ मिल में जितने श्रमिकों की आवश्यकता हैं, इसके अनुसार जो श्रमिक पहले काम पर आयेगा, उसे ही काम पर लिया जाएगा.  

    विविध मसलों पर किया गया समझौता

    मंजूर संख्याबल के अनुसार श्रमिकों को काम पर लिया जाएगा़  कुशल श्रमिक बाहर से बुलाने की शर्त को इंटक ने नामंजूर किया है़  श्रमिक व प्रबंधन दोनों ने मिलकर 9 मीट्रिक टन उत्पादन देने, श्रमिकों को अनुचित बर्ताव मैनेजमेंट सहन नहीं करेंगा़  साथ ही श्रमिकों को अनुशासन में काम करना होगा़  इस संबंध में श्रमिक व प्रबंधन की संयुक्त जिम्मेदारी तय की गई़  उपरोक्त एग्रीमेन्ट के संदर्भ में इंटक नेता  की भूमिका व मार्गदर्शन अहम रहा़  एग्रीमेन्ट के पहले चर्चा में एलसीएलटी के महेश गुप्ता (मुंबई), इंटक के महासचिव आफताब खान, मोहता इंडस्ट्रीज के जनरल मेनेजर आरआर सिंग, जॉब वर्कर पवन बन्सल, मिल संचालक प्रदीप हरणे, इंटक के पदाधिकारी दिलीप चौधरी, रवींद्र गोडसेलवार, एकनाथ डेकाटे, विलास ढोबले, दीपक करदे, गजानन डोंगरे, प्रवीण चौधरी, नाना हेडाऊ, वासुदेव मुडेवार, रोहनकर आदि ने चर्चा में हिस्सा लिया.