नई प्रभाग रचना: उम्मीदों पर फिरा पानी

    Loading

    • वर्धा पंस : कुल 30 सर्कल बने, पिपरी में 3 सर्कल,
    • शहर से सटे परिसर में कुल 20 निर्वाचन क्षेत्र

    वर्धा. स्थानीय पंचायत समिति के 30 प्रभागों की रचना का प्रारूप गुरुवार को जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने घोषित किया. बीते चुनाव में पंस के 28 सर्कल थे. जो इस बार बढ़कर 30 सर्कल हुए हैं. शहर से सटी ग्रापं क्षेत्र में पंस की करीब 20 सीटें होने के कारण इस क्षेत्र का चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शहर से सटी ग्रापं के क्षेत्र में प्रभाग रचना करते समय एक ग्रापं के क्षेत्र से दूसरे ग्रापं क्षेत्र में जोड़े जाने के कारण संभाव्य प्रत्याशियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. पिपरी मेघे में पंस के तीन सर्कल निर्माण हुए हैं. तो बोरगाव, सावंगी, सिंदी, नालवाडी में दो-दो सर्कल निर्माण हुए है. नालवाड़ी पंस सर्कल में पिपरी ग्रापं का एक वार्ड शामिल किया गया. तो नालवाड़ी में मसाला ग्रापं का कुछ क्षेत्र जोड़ा गया.

    पंचायत समिति के ये हैं सर्कल

    मांडवा सर्कल (43) में मांडवा, पुलई, पेठ, नरसुला, पवनुर,बेलगाव, वागदरा, आमजी म., चाका, कामठी, खानापुर, सेवा, आंजी सर्कल (44) में आंजी, धुलवा, डोरली, चेंडकापुर, बोरगांव (सा.), बोरगांव (ना.), पिपरी मेघे (45) सर्कल पिपरी वार्ड क्र. 2 व 3, कारला, पांढरकवड़ा, पिपरी मेघे (46) सर्कल वार्ड क्र. 1 व सिंदी मेघे वार्ड क्र. 6, आलोडी सर्कल (47) साटोडा, आलोडी, दत्तपुर, करतडा, महाकाल, मुधापुर, भिवापुर, पवनार सर्कल (48) पवनार गांव, मसाला सर्कल (49) मसाला वार्ड क्र. 1, 2, 4,5 व 6, नालवाड़ी (50) सर्कल नालवाडी वार्ड क्र. 1,5 व 6 व मसाला वार्ड क्र.3, नालवाडी सर्कल (51) में नालवाड़ी का वार्ड क्र. 2,3 व 4 तथा पिपरी ग्रापं का वार्ड क्र. 6, पिपरी मेघे सर्कल (52) में पिपरी ग्रापं का वार्ड क्र. 4 व 5 तथा नटाला पुर्न., सिंदी मेघे सर्कल (53) में ग्रापं वार्ड क्र. 4 व 5, सिंदी मेघे सर्कल (54) में वार्ड क्र. 1,2 व 3, सालोड सर्कल (55) में सालोड, हीरापुर, मेधापुर, नेरी पुर्न., पिपरी पुर्न., शामपुर, नागठाणा, भैयापुर, उमरी मेघे (56) सर्कल में उमरी, झाड़गांव, दिग्रज, गणेशपुर, तिगांव, वायफड.

    (57) सर्कल में वायफड, लोणसावली, डोरली, कुरझडी फोर्ट, धामनगांव, वाठोडा, सिंदी खु., दहेगांव स्टे.सर्कल (58) दहेगांव मिस्कीन, आंबोडा, नेरी, केलापुर, निमगांव, बोदड, दहेगांव गावंडे, दहेगांव स्टे, आमला, चिकणी, पडेगांव सर्कल (59) में पडेगांव, सिरसगांव, इटाला, सेलसुरा, लक्ष्मीनारायणपुर, येंगडदेव रिठ, नारायणपुर रिठ,धोत्रा, पडेगांव रिठ, अफझलपुर,वायगांव निपानी (60) सर्कल में वायगांव, जामनाला रिठ, आसाला, देवांगण, आजगाव, सावंगी मेघे (61) सर्कल में सावंगी वार्ड क्र.1 व 2,पालोती, बालापुर, मालेगांव रिठ,  सावंगी मेघे (62) में सावंगी वार्ड क्र.3,4,5 व 6,बोरगांव सर्कल (63) में वार्ड क्र. 1,2 व 3,बोरगांव सर्कल (64) वार्ड क्र.4,5 व 6, सेलु काटे.

    (65) सर्कल सेलु काटे, भुगाव, इंझापुर, कुरझडी, बरबडी सर्कल (66) मांडवगड, बरबडी, चितोडा,  चिंचाला, सेवाग्राम सर्कल (67) नागापुर, सेवाग्राम, नांदोरा, वरूड सर्कल (68) केदारवाडी, वरूड, कामठवाडा, कुटकी, धानोरा सर्कल(69) करंजी भोगे, शिरपुर, सोंडलापुर, करंजी काजी, पवनी, वायगांव, धानोरा, रघुनाथपुर, नारायणपुर, खरांगणा, भानखेड़ा, तरोडा सर्कल (70) सावली, तरोडा, साखरा, मदनी, मुधापुर, गोंडापुर, बोंडापुर, इटलापुर, अब्दुलपुर, पुजई, बालापुर, जलेगांव, गोजी सर्कल (71) सोनगाव स्टे, गोजी, सुलतानपुर, आष्टा, शिवपुर, धोत्रा, रायफुली, जऊलगांव, येसंबा, येरणगाव, दत्तापुर, तानापुर,  तलेगाव सर्कल (72) में सोनपेठ, तलेगांव, आजनसरा, भिवापुर, दापुरी, अंबापुर, भवानीपुर, एकुर्ली, धोंडरी, नेरी, मिरापुर, तहारपुर, दत्तपुर, तहारपुर व रामपुर का समावेश है.